कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दुष्कर्म एवं हत्या की घटना की जांच कर रहे सीबीआइ अधिकारियों को इस मामले में जांच में मदद करने के लिए तृणमूल कांग्रेस नेता कुणाल घोष सोमवार सुबह अचानक सीबीआइ दफ्तर पहुंचे. उनके हाथों में एक फाइल थी. सीबीआइ दफ्तर पहुंचने के बाद कुणाल घोष सीधे सीबीआइ के जांच अधिकारियों से जाकर मिले. करीब एक घंटे के बाद वह सीबीआइ दफ्तर से बाहर निकले. इसके बाद उन्होंने कहा कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के कुछ जूनियर डॉक्टरों ने जांच से जुड़ी कुछ अहम जानकारी, जो इस मामले की जांच में काफी मददगार साबित हो सकती है, उन्हें सौंपी थी, जिसे वह सीबीआइ अधिकारियों के हवाले करने आये थे. सीबीआइ अधिकारियों के साथ मिलकर इन कागजातों को उन्होंने सौंप दिया है. उक्त दस्तावेज से सीबीआइ को इस मामले की जांच में मदद मिलेगी. कुणाल ने कहा कि जूनियर डॉक्टरों से मिले कुछ दस्तावेज सौंपने आया था. अगर जरूरत पड़ी, तो जूनियर डॉक्टर सीबीआइ दफ्तर आकर सीबीआइ अधिकारियों से मिलेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है