15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काली मंदिर में जबरन वसूली के आरोप पर पहुंचे कुणाल घोष

सूचना मिलते ही तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष व स्थानीय पार्षद अयन शील भी मौके पर पहुंचे.

कोलकाता. उत्तर कोलकाता के सुकिया स्ट्रीट मोड़ के पास हरिनाथ दे रोड स्थित ‘मां श्यामा सुंदरी मंदिर’ में भक्तों से जबरन वसूली करने का आरोप स्थानीय लोगों ने लगाया है. बुधवार को उपरोक्त मामले को लेकर लोगों ने मंदिर के समक्ष प्रदर्शन भी किया. यह मंदिर कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर 28 के अंतर्गत आता है. सूचना मिलते ही तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष व स्थानीय पार्षद अयन शील भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से बात की और प्रशासन से इस बारे में कदम उठाने का अनुरोध किया है. लोगों का आरोप है कि उक्त काली मंदिर में भक्तों से जबरन वसूली की जा रही है और उन्हें भ्रमित कर रुपये व गहने भी लिये जा रहे हैं. इस दौरान आरोपों को लेकर मंदिर प्रबंधन व स्थानीय लोगों के बीच तीखी नोकझोंक हुई. सूचना मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला. बाद में स्थिति पर काबू पा लिया गया. तृणमूल नेता घोष ने कहा कि पूछताछ के दौरान पुजारी पुलिस को कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके. उन्होंने आगे कहा कि “श्यामा सुंदरी मंदिर सोशल मीडिया पर एक सेंसेशन बन गया है. हम खुद हिंदू हैं और मां काली के भक्त हैं, इसलिए मंदिर पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. लेकिन हाल ही में इस क्षेत्र से मंदिर के नाम पर भक्तों से हजारों की धनराशि हड़पने की कई शिकायतें मिली हैं. महिलाओं से देवी के नाम पर अपने सोने के आभूषण देने के लिए भी कहा जा रहा है. ऐसी भी अफवाहें हैं कि देवी रात में इस इलाके में घूमती हैं. हमने दक्षिणेश्वर या कालीघाट के बारे में ऐसा कभी नहीं सुना. इस तरह की अफवाहों ने बहुत सारे भक्तों को आकर्षित किया है, जिससे पूरी तरह अराजकता फैल गयी है. पुलिस प्रशासन को इस बारे में कदम उठाना चाहिए. देवी के नाम पर धोखेबाजों के बारे में हमने पुलिस प्रशासन से सामान्य स्थिति बहाल करने का अनुरोध किया है.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें