सुकांत के बयान पर कुणाल का पलटवार

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बांग्लादेश से घुसपैठ के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल सरकार पर निशाना साधा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 12:24 AM

कोलकाता. बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके ही घर पर हुए हमले के मामले में गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद बांग्लादेशी नागरिक बताया जा रहा है. आरोपी के बांग्लादेशी होने व अवैध तरीके से भारत में घुसने की बात सामने आने के बाद पश्चिम बंगाल की राजनीति गरमा गयी है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बांग्लादेश से घुसपैठ के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तृणमूल सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने बांग्लादेश से बंगाल के रास्ते भारत में होने वाली घुसपैठ को लेकर भी राज्य सरकार की आलोचना की, जिसपर सत्तारूढ़ पार्टी के नेता कुणाल घोष ने भी पलटवार किया है. तृणमूल के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा : भाजपा नेताओं को यह बात समझने की जरूरत है कि देश से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की रक्षा की जिम्मेदारी किसकी है. केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन बीएसएफ सीमा की रक्षा के लिए तैनात है. ऐसे में यदि बांग्लादेश से भारत में घुसपैठ की घटनाएं होती हैं, तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है. वह तो गनीमत है कि बंगाल पुलिस ऐसे घुसपैठियों को गिरफ्तार कर पाने में सफल रहती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version