पहाड़ पर बंद व बोनस की समस्या का समाधान करे श्रम विभाग : मुख्य सचिव

दुर्गापूजा के ठीक पहले उत्तर बंगाल के पहाड़ी क्षेत्रों में हड़ताल की घटना को लेकर राज्य सरकार चिंतित है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 1:26 AM

कोलकाता. दुर्गापूजा के ठीक पहले उत्तर बंगाल के पहाड़ी क्षेत्रों में हड़ताल की घटना को लेकर राज्य सरकार चिंतित है. चाय श्रमिक संगठनों द्वारा सोमवार को बुलायी गयी 12 घंटे की हड़ताल का दार्जिलिंग और आसपास के इलाकों में काफी असर पड़ा है. पहाड़ों में वाहनों के प्रवेश करने की अनुमति नहीं है. इससे पर्यटकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में राज्य सचिवालय नबान्न भवन ने बोनस की समस्या सुलझाने की पहल की है. जानकारी के अनुसार, राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत ने श्रम विभाग को चाय श्रमिकों और मालिकों से बातचीत कर जल्द से जल्द गतिरोध समाप्त करने के लिए कहा है. मुख्य सचिव ने कहा है कि जल्द से जल्द बोनस संबंधी समस्या को दूर किया जाये और पहाड़ पर कानून व सुरक्षा-व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. जानकारों का मानना है कि पूजा से पहले पहाड़ी क्षेत्रों में पर्यटकों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. ऐसे में हड़ताल से पर्यटकों को खतरा होगा, तो कारोबार को भी काफी नुकसान होगा. इसे समझते हुए राज्य सचिवालय ने बोनस समस्या के समाधान की पहल की है. सोमवार को श्रम विभाग को निर्देश दिया गया है कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत के जरिये मामला सुलझाकर पहाड़ को सामान्य किया जाय. मुख्य सचिव ने श्रम विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों से बात की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version