लाडलो जूट मिल भी बंद, 5000 से ज्यादा श्रमिक बेरोजगार

दासनगर की भारत जूट मिल बंद होने के बाद अब बाउड़िया स्थित चेंगाइल लाडलो जूट मिल भी बंद हो गयी. शुक्रवार को प्रबंधन ने कार्य स्थगन का नोटिस लगाकर मिल को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 2:25 AM
an image

बोनस को लेकर श्रमिक और प्रबंधन के बीच हुई थी अनबन हावड़ा. दासनगर की भारत जूट मिल बंद होने के बाद अब बाउड़िया स्थित चेंगाइल लाडलो जूट मिल भी बंद हो गयी. शुक्रवार को प्रबंधन ने कार्य स्थगन का नोटिस लगाकर मिल को अनिश्चितकाल के लिए बंद करने की घोषणा की. नोटिस में प्रबंधन ने अधिकारियों व कर्मचारियों की असुरक्षा काे कारण बताया है. मिल के बंद होने से 5,000 से अधिक श्रमिक बेरोजगार हो गये. दुर्गापूजा से पहले मिल बंद होने से श्रमिकों में हताशा है. गुरुवार को पूजा बोनस को लेकर श्रमिकों में काफी असंतोष था. बताया जा रहा है कि बोनस मन मुताबिक नहीं मिलने से श्रमिक उत्तेजित हो गये और मिल में तोड़फोड़ करने लगे. श्रमिकों पर मिल के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बदसलूकी करने का भी आरोप है. यही कारण दिखाते हुए प्रबंधन ने कार्य स्थगन का नोटिस लगा दिया. शुक्रवार सुबह की पाली में काम करने पहुंचे श्रमिकों को मिल बंद होने की जानकारी मिली. गुरुवार को भारत जूट मिल बंद होने से 500 श्रमिक बेरोजगार हो गये थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version