बोसपुकुर शीतला मंदिर दुर्गोत्सव कमेटी ने लक्खी भंडार को बनाया पूजा थीम

जीवन में धन संचय का कितना महत्व होता है, कसबा स्थित बोसपुकुर शीतला मंदिर दुगोत्सव कमेटी ने इसे अपनी पूजा का थीम बनाया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 7, 2024 2:00 AM

कोलकाता. जीवन में धन संचय का कितना महत्व होता है, कसबा स्थित बोसपुकुर शीतला मंदिर दुगोत्सव कमेटी ने इसे अपनी पूजा का थीम बनाया है. पूजा मंडप में लक्खी भंडार के महत्व को समझाने की कोशिश की गयी है. यहां पूरे मंडप में छोटे-बड़े आकार में गुल्लक रखे गये हैं, जिसमें एक से पांच रुपये के सिक्के को डालते हुए दिखाया गया है. मंडप की प्रतिमा भी इसी आकार में बनायी गयी हैं. जहां मां अपने भक्तों के बीच धन संचय का स्रोत बन कर आतीं दिखायी गयी हैं. राज्य में मौजूदा सरकार द्वारा लक्खी भंडार योजना के जरिये महिलाओं को मिलनेवाली आर्थिक मदद की झलकियों को भी इस मंडप में दर्शाया गया है. मंडप में प्रवेश करते ही दर्शकों को 10 से लेकर 50, 100, 200 एवं 500 रुपये को मंडप के प्रवेश द्वार पर ही गुल्लक में डालते देखा जा सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version