आरजी कर की पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर आधी रात को सड़कों पर निकले लाखों लोग
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की जघन्य घटना को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
संवाददाता, कोलकाता
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की जघन्य घटना को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है. इससे पहले रविवार को कोलकाता सहित राज्यभर में अलग-अलग जगहों पर धरना-प्रदर्शन में लोग शामिल हुए. दिन में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने प्रदर्शन किया. इसके बाद पीड़िता को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर आधी रात को ‘रीक्लेम द नाइट’ (रात दखल) कार्यक्रम के तहत राज्यभर में लाखों लोग मशाल लेकर सड़कों पर उतर अाये. कोलकाता में उत्तर से लेकर दक्षिण तक रैलियां निकाली गयीं. मानव शृंखला बनाकर लोगों ने पीड़िता के लिए इंसाफ की मांग की. दक्षिण कोलकाता में बेहला, गरियाहाट, जादवपुर सहित तमाम इलाकों में लोग सड़कों पर उतरे. उत्तर कोलकाता के श्यामबाजार क्रॉसिंग पर लोगों का बड़ा जमावड़ा हुआ. तिरंगा लेकर लोग रास्तों पर निकले.
दक्षिण कोलकाता में 40 से अधिक स्कूल के लगभग 4,000 पूर्व छात्र न्याय की मांग को लेकर दो किलोमीटर पैदल चले. इन प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रहीं. विभिन्न आयु वर्ग के पूर्व छात्रों ने ‘हमें न्याय चाहिए’ के नारे लगाते हुए गरियाहाट से रास बिहारी एवेन्यू होते हुए श्यामाप्रसाद मुखर्जी रोड चौराहे तक मार्च किया. संवाददाता, कोलकाता
उधर, आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में एक जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या मामले में सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. सोमवार को ही मामले की जांच कर रहा केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) शीर्ष अदालत में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा.
सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर नौ सितंबर के लिए अपलोड की गयी वाद सूची के अनुसार, मुख्य न्यायाधीश डीवाइ चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी. पीठ में न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा भी रहेंगे.
इधर, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले रविवार तक सीबीआइ की मामले से जुड़े हर पहलू पर नजर रही है. मामले में मिले तथ्यों, पूछताछ में लिये गये बयान व डिजिटल उपकरणों से मिली जानकारी से लेकर तफ्तीश में मिले तमाम तथ्यों को लेकर रिपोर्ट तैयार किये जाने की बात सामने आयी है. इस रिपोर्ट पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं. सीबीआइ अपनी प्राथमिक जांच रिपोर्ट में क्या जानकारी देती है, इसका सभी को इंतजार है. इससे पहले प्रधान न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाये थे और सीबीआइ को मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा था. बताया जा रहा है कि सीबीआइ मुहरबंद लिफाफे में अपनी जांच रिपोर्ट पेश करेगी.
गौरतलब है कि गत पांच सितंबर को आरजी कर अस्पताल में हुई घटना को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी थी, जो नहीं हो सकी. गत बुधवार को ही सुप्रीम कोर्ट के उप-रजिस्ट्रार की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया था पांच सितंबर को सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश डीवाइ चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ में किसी भी मामले की सुनवाई नहीं होगी. मामले की पिछली सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) को सौंप दिया था. हालांकि, इस मामले में केंद्र सरकार ने राज्य सरकार पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है और इस बाबत सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी दायर की गयी है. सोमवार को इस मामले पर भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है