Lakshmir Bhandar : दिसंबर से और पांच लाख महिलाओं को मिलेगा लक्ष्मी भंडार का लाभ

Lakshmir Bhandar : लक्ष्मी भंडार योजना 2021 विधानसभा चुनाव से पहले फरवरी में शुरू की गई थी. इस योजना के तहत राज्य की 25 से 60 वर्ष की महिलाओं को राज्य सरकार की ओर से वित्तीय सहायता मिलती है.

By Shinki Singh | November 30, 2024 12:37 AM

Lakshmir Bhandar : पश्चिम बंगाल में दिसंबर से राज्य की पांच लाख और महिलाओं को लक्ष्मी भंडार का लाभ मिलेगा. राज्य की महिला एवं बाल कल्याण मंत्री शशि पांजा ने शुक्रवार को विधानसभा में यह जानकारी दी. शशि पांजा ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर दिसंबर से लक्ष्मी भंडार योजना में 5 लाख 7 हजार 2 नई महिलाओं का नाम शामिल किया जाएगा. इस योजना का लाभ 25 से 60 वर्ष की महिलाओं को मिलेगा.

2 करोड महिलाओं को पहले ही मिल रहा है लक्ष्मी भंडार का लाभ

मंत्री शशि पांजा ने कहा कि जो महिलाएं 60 वर्ष की उम्र पार कर लेंगी, उन्हें वृद्धा पेंशन भत्ता मिलेगा. भाजपा विधायक के पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए शशि पांजा ने बताया कि 30 जून 2024 तक राज्य की 2 करोड़ 15 लाख 88 हजार 775 महिलाएं लक्ष्मी भंडार से लाभान्वित हुई हैं. राज्य सरकार ने इन महिलाओं को अनुदान प्रदान करने के लिए 13,523.88 करोड़ रुपये खर्च किए है.

Also Read : Kolkata Zoological Garden : अलीपुर जू में ‘वॉक-इन बर्ड एवियरी’ बना लोगों की पहली पसंद

लक्ष्मी भंडार योजना 2021 में हुई थी शुरु

लक्ष्मी भंडार योजना 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले फरवरी में शुरू हुई थी. इस योजना के तहत राज्य की 25 से 60 वर्ष की महिलाओं को राज्य सरकार की ओर से वित्तीय सहायता मिलती है. राज्य में रहने वाले परिवार की कोई भी महिला सदस्य इसका लाभ उठा सकती है. गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में राज्य की 42 में से 29 सीटों पर तृणमूल ने जीत हासिल की थी. जिसके बाद विधानसभा के शीतकालीन सत्र में राज्य सरकार ने दिसंबर से राज्य की पांच लाख और महिलाओं को लक्ष्मी भंडार योजना से जोड़ने का निर्णय लिया है.

Also Read : West Bengal : मलय घटक ने कहा, बंगाल में बाल श्रम में आई कमी

Next Article

Exit mobile version