16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सितंबर को जूनियर डॉक्टरों का लालबाजार अभियान

आरजी कर कांड के खिलाफ विगत 21 दिनों से जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. शुक्रवार को उन्होंने कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल के इस्तीफे की मांग को लेकर दो सितंबर को लालबाजार अभियान की घोषणा कर दी.

तीन को वरिष्ठ चिकित्सक कर सकते हैं पेनडाउनआरजी कर कांड के खिलाफ विगत 21 दिनों से जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर हैं. शुक्रवार को उन्होंने कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल के इस्तीफे की मांग को लेकर दो सितंबर को लालबाजार अभियान की घोषणा कर दी. साथ ही तीन सितंबर को सीनियर डॉक्टरों से भी पेनडाउन करने का अनुरोध किया है. उन्होंने सभी सरकारी एवं निजी अस्पतालों के साथ-साथ प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले सीनियर डॉक्टरों से पेनडाउन में शामिल होने की अपील की है. अगर सीनियर्स ने इनका अनुरोध स्वीकार कर लिया, तो एक दिन के लिए राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सकती है. उधर, एसोसिएशन ऑफ हेल्थ सर्विस डॉक्टर्स के पूर्व महासचिव प्रोफेसर डॉ मानस गुमटा ने बताया कि जूनियर डॉक्टरों के पेनडाउन वाले आग्रह हम विचार-विमर्श करेंगे. सर्विस डॉक्टर फोरम के कोषाध्यक्ष डॉ स्वपन विश्वास ने कहा कि हम पहले दिन से ही जूनियर डॉक्टरों के आंदोलन के साथ खड़े हैं. हमें उनके प्रति पूरी सहानुभूति है. ऐसे में उनके पेन डाउन वाले अनुरोध पर जरूर विचार करेंगे. इस मुद्दे पर संगठन के चिकित्सकों के साथ चर्चा की जायेगी. इसके बाद दूसरे संगठनों के चिकित्सकों से बातचीत करेंगे.

मांगें पूरी होने तक जारी रहेगी हड़ताल

विगत बुधवार को टीएमसीपी के स्थापना दिवस समारोह में सीएम ने जूनियर डॉक्टरों से काम पर लौटने की अपील की थी. इस बाबत जूनियर डॉक्टरों के संगठन वेस्ट बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट की ओर से शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा गया, “ हमारे प्रतिनिधियों ने सीएम की अपील पर गुरुवार को ही अपनी प्रक्रिया स्पष्ट कर दी थी. हमारी पांच सूत्रीय मांगें पूरी होने तक हड़ताल जारी रहेगी.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें