आरजी कर की घटना के बाद काफी सतर्कता बरत रहा है पुलिस मुख्यालय लालबाजार कोलकाता. आरजी कर की घटना के बाद कोलकाता पुलिस मुख्यालय की तरफ से शहर के सभी थानों एवं ट्रैफिक विभाग के अलावा अन्य विभागों में कार्यरत सिविक वॉलंटियरों के बारे में पूरी जानकारी मांगी गयी थी. इसके बाद अब लालबाजार की तरफ से होमगार्डों के बारे में भी पूरी जानकारी पुलिस मुख्यालय में बताने को कहा गया है. किसी के खिलाफ कोई शिकायत मिली है या नहीं, वे कभी झमेला करते पकड़े गये हैं या नहीं.. उन्हें शराब की लत है या नहीं, ड्यूटी में कोई लापरवाही वे करते हैं या नहीं, इस साथ उन्हें किस काम में ड्यूटी कराया जा रहा है. इन सभी तरह की जानकारी विभिन्न थानों एवं अन्य विभाग से पुलिस मुख्यालय लालबाजार में जल्द भेजने को कहा गया है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि इसके पहले आरजी कर की घटना में कोलकाता पुलिस के एक सिविक वॉलंटियर को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद सिविक वॉलंटियरों के कामकाज को लेकर काफी सवाल खड़े किये गये थे. इसके कारण अब लालबाजार की तरफ से सिविक वोलेंटियरों के अलावा होमगार्डों के बारे में भी विस्तृत जानकारी मांगी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है