सेमीकंडक्टर प्लांट के लिए जमीन तैयार : ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्य सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में सेमीकंडक्टर का कारखाना लगने से यहां के औद्योगिक विकास में नये रास्ते खुलेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 27, 2024 1:04 AM
an image

सीएम ने अमेरिका के कौंसुल जनरल सहित अन्य अधिकारियों के साथ की बैठक

संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को राज्य सचिवालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में सेमीकंडक्टर का कारखाना लगने से यहां के औद्योगिक विकास में नये रास्ते खुलेंगे. गुरुवार को मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय में कोलकाता में अमेरिका के कौंसुल जनरल सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री के साथ-साथ राज्य के मुख्य सचिव मनोज पंत व पश्चिम बंगाल औद्याेगिक विकास निगम लिमिटेड के चेयरमैन अलापन बंद्योपाध्याय भी उपस्थित रहे. बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा : बंगाल में सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने के लिए हमारी सरकार ने जमीन तैयार कर ली है. वह जहां भी प्लांट लगाने के लिए कहेंगे, राज्य सरकार द्वारा वहां जमीन प्रदान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि प्राथमिक रूप से अमेरिका दूतावास के अधिकारियों ने एक जमीन देखी भी है. मुख्यमंत्री ने अमेरिका के साथ परिवर्तनकारी सहयोग के माध्यम से देश के पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सेमीकंडक्टर फैब्रिकेशन संयंत्र की बंगाल में स्थापना की घोषणा का स्वागत किया और कहा कि यहां सेमीकंडक्टर क्षेत्र में प्रस्तावित निवेश के लिए उनकी सरकार पूरी तरह से सहयोग करेगी.

जनवरी तक रोडमैप तैयार करने का आग्रह :

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी प्रतिनिधियों से सेमीकंडक्टर प्लांट को लेकर जनवरी 2025 तक एक रोडमैप तैयार करने का प्रस्ताव दिया है और कहा है कि अगर वह चाहें, तो जनवरी में राज्य सरकार इसे लेकर महत्वपूर्ण घोषणा भी कर सकती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच-छह फरवरी 2025 को बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का आयोजन होगा, इसलिए राज्य सरकार जनवरी में इसका रोडमैप तैयार करना चाहती है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां सेमीकंडक्टर प्लांट लगने से हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे.

लुलु ग्रुप, जिंदल समूह सहित अन्य कंपनियों ने भी दिया है निवेश का प्रस्ताव :

मुख्यमंत्री ने कहा कि दुबई की लुलु ग्रुप में भी बंगाल में निवेश की इच्छा जाहिर की है. कंपनी के प्रतिनिधियों ने यहां जमीन भी देखी है. जल्द ही लुलु ग्रुप भी यहां अपनी इकाई स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू करेगी. सुश्री बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा यहां दो नये पावर प्लांट की स्थापना की जायेगी. इसके साथ ही जिंदल समूह भी यहां पावर प्लांट लगायेगा. इसके साथ ही दो-तीन नयी इस्पात कंपनियों ने भी यहां अपनी इकाई खोलने के लिए प्रस्ताव पेश किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version