भारी मात्रा में प्रतिबंधित थर्मोकोल के सामान जब्त, एक अरेस्ट
नदिया जिले में नवद्वीप थाने की पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर शहर के सबसे व्यस्त बड़ाबाजार इलाके में प्रतिबंधित थर्माकोल के खिलाफ अभियान चलाते हुए कई दुकानों में छापेमारी की.
बड़ाबाजार की कई दुकानों पर पुलिस के छापे
प्रतिनिधि, कल्याणी.
नदिया जिले में नवद्वीप थाने की पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर शहर के सबसे व्यस्त बड़ाबाजार इलाके में प्रतिबंधित थर्माकोल के खिलाफ अभियान चलाते हुए कई दुकानों में छापेमारी की. इसके अलावा थर्मोकोल के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के लिए पुलिस की ओर से पूरे शहर में माइकिंग करायी गयी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नवद्वीप थाने के दो अधिकारियों के नेतृत्व में एक बड़े पुलिस बल ने शहर के सबसे व्यस्त बड़ाबाजार इलाके में एक ऑपरेशन चलाया. पुलिस ने वहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित थर्मोकोल के सामान जब्त किये. अभियान के दौरान प्रतिबंधित सामान रखने का आरोपी दुकानदार शांति पाल फरार हो गया. हालांकि पुलिस ने दुकान के एक कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया.
सूत्रों के अनुसार, गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बड़ाबाजार में कई दुकानों पर छापा मारा. हालांकि वहां अन्य दुकानों में प्रतिबंधित थर्माकोल नहीं मिला, लेकिन पुलिस ने शांति पाल नामक व्यवसायी की दुकान से भारी मात्रा में प्रतिबंधित थर्माकोल को जब्त किया. इस संबंध में नवद्वीप थाने के सुरक्षा अधिकारी जलेश्वर तिवारी ने बताया कि प्रतिबंधित थर्मोकोल के उपयोग को रोकने के लिए शहर भर में माइकिंग और मार्च के माध्यम से नागरिकों को जागरूक करने के अलावा कानून तोड़ने वाले व्यापारियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जायेगा. गौरतलब है कि कृषि इलाकों में थर्मोकोल के सामानों पर प्रतिबंध है क्योंकि इन्हें नष्ट करना मुश्किल होता है और जमीन की उर्वरता को ये नष्ट करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है