मूर्ति विसर्जन से पहले राजा कृष्णचंद्र के महल में जाने के दौरान मची भगदड़ कल्याणी. नदिया के कृष्णानगर में जगद्धात्री पूजा के विसर्जन के दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिससे सोमवार रात कृष्णानगर के पोस्ट ऑफिस मोड़ पर तनाव व्याप्त हो गया. जानकारी के अनुसार, उपद्रव तब शुरू हुआ, जब कृष्णानगर की बाघाडांगा बारवारी पूजा की मूर्ति को राजबाड़ी ले जाया जा रहा था.स्थिति को संभालने के लिए बाध्य होकर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. गौरतलब है कि कृष्णानगर की जगद्धात्री पूजा में नियम है कि बारवारी पूजा की मूर्तियों को पहले कृष्णानगर के राजा कृष्ण चंद्र राय महल में ले जाया जाता है और फिर जलंगी नदी में विसर्जन किया जाता है. रिवाज के अनुसार, बाघाडांगा सहित कई बारवारी पूजा की मूर्तियों को महल में ले जाया जा रहा था, इसी दौरान भगदड़ मच गयी और पुलिस को स्थिति संभालने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है