9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी कागजात से अवैध पासपोर्ट बनवाने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

बांग्लादेशी नागरिकों के लिए अवैध तरीके से पासपोर्ट बनवाने वाले गिरोह के सरगना को कोलकाता पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) ने गिरफ्तार कर लिया है.

उत्तर 24 परगना के गाइघाटा में एसआइटी के हत्थे चढ़ा आरोपी

संवाददाता, कोलकाता

बांग्लादेशी नागरिकों के लिए अवैध तरीके से पासपोर्ट बनवाने वाले गिरोह के सरगना को कोलकाता पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपी का नाम मनोज गुप्ता (40) बताया गया है. आरोपी को उत्तर 24 परगना के गाइघाटा थाना क्षेत्र के चांदपाड़ा स्टेशन रोड से गिरफ्तार किया गया. आरोपी को रविवार को अलीपुर कोर्ट की विशेष अदालत में पेश किया गया. कोर्ट ने उसे 10 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. पुलिस सूत्र बताते हैं कि इससे पहले मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उन सभी से पूछताछ करने पर पूरे रैकेट के मास्टरमाइंड के तौर पर मनोज गुप्ता के नाम का पता चला. यह भी जानकारी मिली कि वह ठाकुरपुकुर इलाके में ट्रेवल्स एजेंसी की आड़ में फर्जी पासपोर्ट बनवाने का धंधा चला रहा है. मोटी रकम के बदले वह सिर्फ अवैध पासपोर्ट ही नहीं, बल्कि फर्जी आधार कार्ड के साथ अन्य जाली कागजात भी बनवाता था. इसके बाद उन कागजात की मदद से वह अवैध तरीके से पासपोर्ट तैयार करवाता था. इस जानकारी के बाद शनिवार देर रात पुलिस टीम आरोपी को गिरफ्तार करने ठाकुरपुकुर इलाके में स्थित उसके घर पर पहुंची. वहां से वह फरार होकर अपने एक दोस्त के पास छिपा था. पुलिस ने उसे उत्तर 24 परगना के गाइघाटा से गिरफ्तार कर लिया. अवैध पासपोर्ट बनाने के मामले में यह सातवीं गिरफ्तारी है.

भारतीय नागरिकों के आधार कार्ड में कारगुजारी कर बनवाता था फर्जी दस्तावेज

जांच में पता चला है कि आरोपी मनोज गुप्ता भारतीय नागरिकों के आधार कार्ड को इकट्ठा कर उनके आधार कार्ड नंबर में कारगुजारी कर बांग्लादेशियों का नाम व तस्वीर चस्पा कर देता था. इसी तरह से बांग्लादेशियों के लिए फर्जी कागजात बनाकर उनके नाम पर फर्जी पासपोर्ट बनवाकर उन्हें विदेश भेजता था. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी ने अबतक इस प्रकार से कितने लोगों को विदेश भेजा है, इस बारे में पूछताछ कर आगे की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें