कोलकाता.
राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता व भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में दरिंदगी की घटना के खिलाफ छात्र समाज द्वारा आहूत राज्य सचिवालय नबान्न अभियान को कमजोर करने के लिए भयावह टूलकिट का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया. छात्र समाज ने 27 अगस्त को नबान्न अभियान का आह्वान किया है, जिसमें आरजी कर की पीडि़ता के लिए न्याय की मांग पर हजारों छात्र मार्च करनेवाले हैं. शुभेंदु ने ”एक्स” पर एक लंबे पोस्ट में कहा कि 27 तारीख के नबान्न अभियान का संदेश वायरल होते ही राज्य सरकार के घुटने टेक दिये हैं. उन्होंने लिखा : आखिरकार, ममता पुलिस ने फर्जी खबरें फैलाने के लिए एक टूलकिट बना ही लिया!आरजी कर घटना के खिलाफ महिलाओं के 14 अगस्त को स्वत: स्फूर्त रात्रि-कब्जा कार्यक्रम को पहली बार अभूतपूर्व प्रतिक्रिया मिलने और सार्वजनिक आक्रोश में बदलने के बाद सरकार और प्रशासन पहले से ही भारी दबाव में है. इस बार छात्रों के गैर राजनीतिक नबान्न अभियान की अपील जोर पकड़ रही है, जिसने ममता बनर्जी भी चिंता में पड़ गयी हैं. शुभेंदु ने कहा कि ममता पुलिस अब इंटरनेट मीडिया के जरिये फर्जी खबरें व अफवाह फैलाने के अनैतिक तरीके का सहारा ले रही है.बनाये जा रहे फर्जी फेसबुक प्रोफाइल
उन्होंने कहा : हर जिले के पुलिस स्टेशनों के तहत सिविक वाॅलंटियर्स के जरिये फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाये जा रहे हैं. ये फर्जी फेसबुक प्रोफाइल 27 अगस्त को नबान्न अभियान के बारे में झूठी खबरें फैलाने के लिए बनाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि इन प्रोफाइल पर टूलकिट के यूआरएल भेजे जा रहे हैं, ताकि नबान्न अभियान के बारे में भ्रम पैदा करने और छात्रों का मनोबल गिराने के लिए मनगढ़ंत पोस्ट फैलायी जा सकें. उन्होंने आरोप लगाया कि युद्ध स्तर पर हर जिले में डीजीपी के निर्देशन में यह काम चल रहा है. शुभेंदु ने जोर देकर कहा : यह पहली बार होगा, जब कोई सरकार टूलकिट और फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिये फर्जी खबरें फैला कर एक सहज जन आंदोलन को अस्थिर करने की कोशिश करेगी.छात्रों व नागरिकों से गुमराह नहीं होने की अपील
उन्होंने छात्रों और नागरिक समाज से फर्जी खबरों से गुमराह न होने और पीड़िता के लिए न्याय की मांग जारी रखने का आग्रह किया. शुभेंदु ने कुछ फेसबुक प्रोफाइल भी साझा किया है. उनके अनुसार, स्थानीय पुलिस द्वारा नबान्न अभियान को बाधित करने के लिए इन्हें बनाया गया है. उन्होंने कहा : मैंने साजिश को उजागर करने के लिए पूर्व मेदिनीपुर जिले में पुलिस द्वारा बनाये गये फर्जी फेसबुक प्रोफाइल की सूची (नमूने के तौर पर) संलग्न की है. मेरे पास प्रत्येक जिले की सूची है. अगर जरूरत पड़ी, तो मैं इसे बाद में प्रकाशित करूंगा. भाजपा नेता ने कहा कि अधीनस्थ स्तर के पुलिस अधिकारी भी ममता बनर्जी की जनविरोधी गतिविधियों से तंग आ चुके हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है