संदेशखाली आंदोलन के नेता फिर तृणमूल में शामिल

इस बीच संदेशखाली में सांसद पार्थ भौमिक और मंत्री सुजीत बोस, सुजॉय मास्टर के घर पहुंचे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 12:57 AM

शाहजहां शेख, उत्तम सरदार और शिबू हाजरा के खिलाफ आवाज उठाने के कारण हो गया था टकराव बशीरहाट. संदेशखाली दौरे से पूर्व संदेशखाली आंदोलन के चर्चित नेता सुजय मंडल उर्फ ‘सुजय मास्टर’ तृणमूल पार्टी से बागी हो गये थे, उन्हें तृणमूल ने पुन: पार्टी में शामिल किया. वह एक समय माकपा से जुड़े हुए थे. बाद में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस का हिस्सा बनकर संदेशखाली में सक्रिय भूमिका निभायी. फिर स्थानीय नेताओं शाहजहां शेख, उत्तम सरदार और शिबू हाजरा के खिलाफ आवाज उठाने के चलते तृणमूल से सुजय का टकराव हो गया था. ‘अत्याचारों’ के खिलाफ उन्होंने महिलाओं को एकजुट किया था. इस कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ा था. महिलाओं का नेतृत्व करनेवाली रेखा पात्रा से बाद में सुजय का विवाद होने के कारण दूरी बढ़ गयी थी. इस बीच संदेशखाली में सांसद पार्थ भौमिक और मंत्री सुजीत बोस, सुजॉय मास्टर के घर पहुंचे थे. लंबी मुलाकात हुई. बाद में वह, उन्हें एक गांव से दूसरे गांव ले गये थे. इधर, सोमवार को संदेशखाली में ममता के दौरे से पूर्व रविवार रात ही उन्हें पुन: पार्टी में शामिल किया गया. इसे लेकर विरोधी सवाल उठाने लगे है. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि सुजय तो तृणमूल के ही थे, लोकसभा चुनाव में तृणमूल के साथ थे, उन्होंने कहा था कि वह दबाव में हैं, मैंने उन्हें अपनी मर्जी से निर्णय लेने को कहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version