Buddhadeb Bhattacharjee : पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत बुद्धदेव भट्टाचार्य (Buddhadeb Bhattacharjee) का पार्थिव शरीर शुक्रवार को अलीमुद्दीन स्ट्रीट स्थित माकपा के राज्य मुख्यालय ले जाया जाएगा, जहां नेताओं सहित आम लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया. इसके बाद उनके शव को चिकित्सा अनुसंधान के लिए एनआरएस मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया जाएगा. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कद्दावर नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य का गुरुवार को कोलकाता स्थित उनके आवास पर निधन हो गया.वह लंबे समय से श्वांस तथा वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे. माकपा मुख्यालय से उनका शव अस्पताल ले जाया जाएगा क्योंकि भट्टाचार्य ने पहले ही यह ऐलान कर दिया था कि मृत्यु के बाद उनका शरीर चिकित्सा अनुसंधान के लिए समर्पित कर दिया जाए.
लाल झंडे में लिपटा हुआ था भट्टाचार्य का पार्थिव शरीर
भट्टाचार्य का पार्थिव शरीर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के लाल झंडे में लिपटा हुआ और लाल गुलाबों से ढका हुआ था. इस दौरान उनकी पत्नी मीरा भट्टाचार्य और पुत्र सुचेतन मौजूद थे. भट्टाचार्य का पार्थिव शरीर शवगृह से जब विधानसभा लाया गया तो उनके समर्थक गमगीन नजर आए. तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी, कोलकाता के महापौर फिरहाद हकीम, ऊर्जा मंत्री अरूप बिस्वास और कृषि मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने माकपा के दिग्ग्ज नेता को पुष्पांजलि अर्पित की.
Mamata Banerjee : बांग्लादेश के हालात पर ममता बनर्जी की अपील, आपत्तिजनक पोस्ट व बयानबाजी ना करें
सांसदों, विधायकों और मंत्रियों ने दी श्रद्धांजलि
विधानसभा अध्यक्ष बिमान बंदोपाध्याय, उपाध्यक्ष आशीष बनर्जी, पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार और कोलकाता पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने पूर्व मुख्यमंत्री को श्रद्धांजलि दी.कांग्रेस के पूर्व विधायक असित मित्रा, वाम मोर्चे के अध्यक्ष बिमान बोस और माकपा के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत मिश्रा तथा राबिन देब भी वहां उपस्थित थे.भट्टाचार्य का गुरुवार को कोलकाता स्थित उनके आवास पर निधन हो गया था वह लंबे समय से श्वांस तथा वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों से पीड़ित थे.