लेदर कॉम्प्लेक्स : घर में लगी आग, युवक की हुई मौत

कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स (केएलसी) थाना अंतर्गत शिरीष बागान इलाके में स्थित एक घर में रविवार दोपहर को लगी आग में झुलसने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम सुरजीत सरदार बताया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 16, 2024 1:31 AM

शिरीष बागान इलाके की घटना

कोलकाता. कोलकाता लेदर कॉम्प्लेक्स (केएलसी) थाना अंतर्गत शिरीष बागान इलाके में स्थित एक घर में रविवार दोपहर को लगी आग में झुलसने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक का नाम सुरजीत सरदार बताया गया है. खबर पाकर दो इंजनों के साथ दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाने में सफल रहे. पुलिसकर्मियों ने आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार, सुरजीत यहां किराये के मकान में रहता था. रविवार दोपहर को वह घर पर ही था. उसके कमरे की सभी खिड़कियां और दरवाजे बंद थे. स्थानीय लोगों ने अचानक उसके कमरे से धुआं निकलते देखा. तुरंत दमकल विभाग को खबर दी गयी. जब तक दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे, घर से आग की लपटें निकलने लगीं. आग बुझाने के बाद जब दमकलकर्मी कमरे में घुसे, तो वहां सुरजीत को बुरी तरह से झुलसा पाया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. खबर लिखे जाने तक आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका था. अधिकारियों ने बताया कि आग कैसे लगी, यह जानने के लिए फॉरेंसिक विभाग की टीम सोमवार को घटनास्थल का दौरा करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version