सीपी के इस्तीफा देने तक जारी रहेगा हमारा आंदोलन : सलीम

कोलकाता में कानून-व्यवस्था की विफलता के लिए जिम्मेवार कोलकाता के सीपी को जब तक हटाया नहीं जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. ये बातें माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने वामो की ओर से आयोजित लालबाजार अभियान के दौरान कहीं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 12:41 AM

आरजी कर कांड. पीड़िता को न्याय की मांग पर वाममोर्चा का लालबाजार अभियान

संवाददाता, कोलकाताकोलकाता में कानून-व्यवस्था की विफलता के लिए जिम्मेवार कोलकाता के सीपी को जब तक हटाया नहीं जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. ये बातें माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने वामो की ओर से आयोजित लालबाजार अभियान के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री बात-बात पर लाइव स्ट्रीम करना पसंद करती है, वह आंदोलनकारी डाक्टरों के साथ बैठक का लाइव स्ट्रीम करने से क्यों कतरा रही हैं. राज्यपाल द्वारा ममता बनर्जी का सार्वजनिक बहिष्कार करने की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए मोहम्मद सलीम ने कहा कि यह दोनों के बीच नाटक हो रहा है. उन्हें दोनों की बातों पर यकीन नहीं है. दोनों मौजूदा समय में नाटक के खलनायक हो गये हैं. लोगों ने अपनी न्याय मिलने तक आंदोलन को जारी रखने का मन बना लिया है.

लालबाजार के सामने फियर्स लेन में धरने पर बैठे आंदोलनकारी

बहूबाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया के सामने से वाममोर्चा का लालबाजार अभियान शुरू हुआ. जुलूस को लालबाजार पहुंचने से पहले फियर्स लेन में पुलिस ने रोक दिया. जुलूस रोकने के लिए पुलिस ने व्यापक इंतजाम किये थे. लोहे का बैरिकेड लगाया गया था.

वाटर कैनन व आंसू गैस के गोले के साथ पुलिसकर्मी मुस्तैद थे. फियर्स लेन में रोके जाने के बाद प्रदर्शनकारी वहीं बैरिकेड पर लाल झंडा लगाकर धरने पर बैठ गये. साथ ही 30 घंटे तक धरना जारी रखने की घोषणा भी कर दी. इसके बाद वाम नेता भाषण देने लगे, तो दूसरी तरफ पंडाल बनाने का काम शुरू कर दिया गया.

पुलिस की ओर से बार-बार माइकिंग कर कहा जा रहा था कि आपको आंदोलन करना है, तो करें. लेकिन किसी तरह के बहकावे में न आयें. कानून व्यवस्था को नुकसान न हो, इसका ध्यान रखें. उधर, आंदोलनकारी पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की मांग पर आवाज बुलंद करते नजर आये. जुलूस का नेतृत्व वाममोर्चा के चेयरमैन विमान बसु कर रहे थे. उनका साथ देने के लिए वाममोर्चा के अन्य घटक दलों के नेता भी मौजूद रहे. माकपा के प्रदेश सचिव मोहम्मद सलीम, युवा नेता मीनाक्षी मुखर्जी के साथ लोगों सेल्फी लेते भी दिखे. सलीम के नेतृत्व में धरना शुरू किया गया. मौके पर सलीम ने कहा कि राज्य में हर तरफ भ्रष्टाचार का बोलबाला है. स्वास्थ्य विभाग को उत्तर बंगाल लॉबी संचालित करती है. कहीं कोई स्वच्छता नहीं हैं.

राज्य की स्थिति यह है कि शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार हुआ, तो शिक्षा मंत्री को जेल हुई. खाद्य विभाग में भ्रष्टाचार हुआ, तो खाद्य मंत्री को जेल हुई. इस आधार पर स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार हुआ है, तो स्वास्थ्य मंत्री को भी जेल जाना होगा. सलीम ने सवाल उठाया कि नंदीग्राम में जब ममता बनर्जी के पैर में जो चोट लगी थी, तो उस वक्त एसएसकेएम में संदीप घोष एवं एसपी दास ने उनका इलाज किया था. उस वक्त तो जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर नहीं थे. फिर सीएम को क्यों एसएसकेएम जाना पड़ा. इसका जवाब उन्हें देना होगा. सलीम ने कहा कि लालबाजार अभियान एक बानगी है. यह आंदोलन मांग पूरी होने तक चलता रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version