मरीज की किडनी से निकला नींबू के आकार का ट्यूमर

दक्षिण कोलकाता के रासबिहारी स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल एंड किडनी इंस्टीट्यूट में एक मरीज के किडनी से 100 ग्राम का ट्यूमर निकाला गया. यह नींबू के आकार का था.

By Prabhat Khabar News Desk | November 1, 2024 12:22 AM

फोर्टिस हॉस्पिटल एंड किडनी इंस्टीट्यूट में हुई मरीज की सफल सर्जरी

संवाददाता, कोलकाता

दक्षिण कोलकाता के रासबिहारी स्थित फोर्टिस हॉस्पिटल एंड किडनी इंस्टीट्यूट में एक मरीज के किडनी से 100 ग्राम का ट्यूमर निकाला गया. यह नींबू के आकार का था.

अस्पताल के चिकित्सकों ने कैंसरयुक्त ट्यूमर को निकाल 44 वर्षीय महिला का सफलतापूर्वक इलाज किया.

अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक पुस्कर श्याम चौधरी ने अपनी टीम के साथ मिलकर न्यूनतम इनवेसिव लेप्रोस्कोपिक के माध्यम से सर्जरी कर ट्यूमर को निकाला. सर्जरी करीब दो घंटे तक चली. मरीज को चार दिनों के बाद छुट्टी दे दी गयी.

डॉ पुस्कर ने कहा कि यह सर्जरी काफी चुनौतीपूर्ण था, क्योंकि ट्यूमर किडनी के बहुत अंदर था.

सर्जरी के दौरान अंग को नुकसान पहुंचने का जोखिम था. इसके मद्देनजर हमने आंशिक नेफरेक्टोमी करने का फैसला किया. सर्जिकल टीम ने इंट्राकॉर्पोरियल पेरिऑपरेटिव अल्ट्रासाउंड नामक एक उन्नत तकनीक का इस्तेमाल किया. इस तकनीक के जरिए एक छोटी जांच की जाती है.

इंट्राकॉर्पोरियल पेरिऑपरेटिव अल्ट्रासाउंड ने किडनी को नुकसान पहुंचाये बिना ट्यूमर को हटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.

उन्होंने बताया कि इस तरह के किडनी ट्यूमर से बचाव के लिए नियमित स्वास्थ्य जांच करना जरूरी हैं. खासकर 40 से अधिक उम्र के लोगों के लिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version