पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नियमों में हैं खामियां सुधार के लिए केंद्र को भेजा गया है पत्र : डीजीपी
डीजीपी राजीव कुमार ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नियमों में कई खामियां हैं. राज्य पुलिस ने इस मामले को लेकर विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है.
पुलिस महानिदेशक ने कहा- जिलों में पासपोर्ट के लिए जमा दस्तावेजों का सत्यापन जिला पुलिस अधीक्षक करेंगे
संवाददाता, कोलकाताबांग्लादेशी नागरिकों के लिए अवैध तरीके से पासपोर्ट बनाये जाने के खुलासे के बाद पुलिस को अदालत में भी कई सवालों के घेरे से गुजरना पड़ा है. पासपोर्ट सत्यापन के दौरान पुलिस की लापरवाही के कई मामले सामने आ चुके हैं. राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार ने रविवार को पश्चिम बंगाल पुलिस मुख्यालय भवानी भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नियमों में कई खामियां हैं. राज्य पुलिस ने इस मामले को लेकर विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है. इसके अलावा जिला स्तर पर पासपोर्ट वेरिफिकेशन के नियमों में भी कई बदलाव किये जा रहे हैं.डीजीपी ने कहा कि अब जिला स्तर पर पासपोर्ट के लिए जमा किये गये दस्तावेजों के सत्यापन की पूरी जिम्मेदारी जिला पुलिस अधीक्षक की होगी. कोलकाता के मामले में, विभागीय पुलिस उपायुक्त पर यह यह दायित्व रहेगा. श्री कुमार ने कहा कि पासपोर्ट से संबंधित दस्तावेजों के सत्यापन की जिम्मेदारी पासपोर्ट अधिकारियों की है. उस मामले में कई खामियां हैं. पुलिस के मुताबिक, कई लोग इस खामी का इस्तेमाल फर्जी पासपोर्ट बनाने में कर रहे हैं. घटना के सामने आने के बाद राज्य पुलिस ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा है. इस पत्र में सभी मुद्दों पर प्रकाश डाला गया है, ताकि इस संबंध में सख्त कानून या नियम बनाये जा सकें.
घुसपैठ रोकने की जिम्मेदारी बीएसएफ पर है: राजीव कुमार
डीजीपी राजीव कुमार ने बांग्लादेश से सीमा पार कर भारत में घुसपैठ की घटनाओं को लेकर अप्रत्यक्ष रूप से बीएसएफ पर हमला बोला. राजीव कुमार ने कहा कि बांग्लादेश से घुसपैठ पर रोक लगाने की जिम्मेदारी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की है. कुमार ने कहा कि केंद्रीय सुरक्षा बल की ‘कमियों’ के बावजूद राज्य पुलिस इस मुद्दे से प्रभावी ढंग से निपट रही है. उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल एकमात्र ऐसा राज्य है जिसकी सीमा तीन देशों से लगती है. सीमा सुरक्षा बीएसएफ की जिम्मेदारी है. बहुत सी खामियां हैं. पिछले कुछ दिनों में कई लोग सीमा पार कर बंगाल में दाखिल हुए हैं. लेकिन हम सक्रिय हैं. हम घुसपैठियों को पकड़ रहे हैं और उन्हें सही जगह भेज रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी को आपस में एक साथ मिलकर आपसी सामंजस्य बनाकर काम करना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है