पुलिस जांच में लापरवाही का आरोप लगाया जरूरत पड़ने पर ओसी को बदलने की मांग की बारासात. उत्तर 24 परगना के आमडांगा के तृणमूल नेता अबुल नसर (34) की मंदारमणि स्थित एक होटल में संदिग्ध हालात में मौत के मामले में उनकी पत्नी व आध्याहाटा ग्राम पंचायत की उप प्रधान सुरैया परवीन ने सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखकर पुलिस जांच में लापरवाही का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय जांच की मांग करते हुए जरूरत पड़ने पर उन्हें बदलने की मांग की है. मालूम हो कि पिछले शनिवार को तृणमूल नेता का शव होटल में एक कमरे में फंदे से लटका मिला था. पुलिस ने इस मामले में मृतक के साथ होटल में आयी एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. तृणमूल नेता की मौत के पीछे व्यवसायिक लेनदेन है अथवा प्रेम प्रसंग का मामला है, इसकी जांच की जा रही है. इधर, पुलिस को प्राथमिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या के संकेत मिल रहे हैं. जबकि मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया है कि पुलिस पैसे लेकर मुख्य आरोपी को बचा रही है. हत्या को आत्महत्या बताने की कोशिश की जा रही है. हालांकि, पुलिस ने तृणमूल की उपप्रधान के दावे को आधारहीन बताकर खारिज किया है. मृतक की पत्नी का दावा है कि घटना की रात 11.30 बजे मंदारमणि से तृणमूल नेता अबुल नसर से बात हुई थी. उन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि वह मंदारमणि में हैं. बाद में जब उसकी पत्नी ने फोन किया, तो मोबाइल बंद मिला. उनके परिवार को संदेह है कि सोदपुर में एक जमीन में आबुल का पार्टनर एक शख्स है. परिवार का आरोप है कि सारी संपत्ति हड़पने के लिए उक्त व्यक्ति ने अपने भगीने का इस्तेमाल कर अबू नासिर की हत्या की है. जांच टीम के सदस्यों में से एक पूर्वी मेदिनीपुर डीएसपी (डीएनटी) आबनूर हुसैन ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या के पक्ष में कई महत्वपूर्ण तथ्य पाये गये हैं. जांच जारी है. पक्षपात के आरोप पूरी तरह से निराधार हैं. यदि आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप साबित होता है तो तदनुसार कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है