तेज हवा व बारिश से दक्षिण 24 परगना में जनजीवन प्रभावित

चक्रवाती तूफान ‘डाना’ के प्रभाव के कारण दक्षिण 24 परगना के तटवर्ती इलाकों में भी गुरुवार रात तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिस कारण जिले के कई हिस्से प्रभावित हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 1:48 AM

कोलकाता. चक्रवाती तूफान ‘डाना’ के प्रभाव के कारण दक्षिण 24 परगना के तटवर्ती इलाकों में भी गुरुवार रात तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिस कारण जिले के कई हिस्से प्रभावित हुए हैं. जिले में काकद्वीप, नामखाना, सागरद्वीप, पाथरप्रतिमा, बकखाली, सुंदरवन, घोड़ामारा द्वीप, सागरद्वीप व गोसाबा और डायमंड हार्बर अंचल में इसका प्रभाव ज्यादा रहा. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, नुकसान को लेकर प्राथमिक समीक्षा में यह पता चला है कि तेज हवा व बारिश के कारण जिले में 400 से ज्यादा पेड़ उखड़ गये. इसके अलावा 300 से ज्यादा कच्चे मकानों को क्षति पहुंची है. लगभग 50 बिजली खंभे भी उखड़ गये हैं. बारिश से फसलों को भी नुकसान पहुंचा है.

प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि नुकसान की पूरी जानकारी एकत्रित करने का काम फिलहाल जारी है. इसकी पूरी रिपोर्ट तैयार होने पर राज्य सचिवालय को भेजी जायेगी. गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी बारिश का सिलसिला जारी रहा, जिस कारण तटीय इलाकों में फेरी सेवाओं को बंद रखा गया. दक्षिण 24 परगना में भी फिलहाल एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के जवानों की तैनाती रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version