बैरकपुर. एक व्यक्ति की हत्या के पांच साल पुराने मामले में कोर्ट ने सोमवार को दोषी करार दिये गये छह अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी. अभियुक्तों के नाम श्यामबिहारी यादव, अमोद चौधरी, अनिल यादव, चंदन यादव, अमर चौधरी, अमित राय हैं. बता दें कि नौ अक्तूबर 2019 को नैहाटी के हाजीनगर में अमरनाथ तिवारी नामक एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. बदमाश अमरनाथ के बड़े बेटे की हत्या करने गये थे. लेकिन अमरनाथ बीच में आ गये. बदमाशों ने अमरनाथ को गाली मार दी, जिससे उनकी मौत हो गयी. उधर, मामले की जांच में जुटी पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामले में 15 लोगों ने गवाही दी. यह जानकारी सरकारी वकील सत्यब्रत दास ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है