Loading election data...

दक्षिण बंगाल में हल्की बारिश के आसार

राज्य में गहरा दबाव क्षेत्र बनने के कारण सोमवार को कोलकाता सहित राज्य के दक्षिणी हिस्से में कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश हुई

By Prabhat Khabar News Desk | September 17, 2024 1:10 AM

कोलकाता. राज्य में गहरा दबाव क्षेत्र बनने के कारण सोमवार को कोलकाता सहित राज्य के दक्षिणी हिस्से में कई जगहों पर मध्यम से भारी बारिश हुई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने यह जानकारी दी. बारिश के कारण आम जनजीवन प्रभावित रहा और कोलकाता में कई जगहों पर जलजमाव की सूचना मिली. पुलिस ने बताया कि पूर्वी कोलकाता में कई जगहों पर वाहनों की आवाजाही धीमी रही. गांगेय पश्चिम बंगाल पर बना गहरा दबाव धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया. मौसम विभाग ने सोमवार सुबह एक बुलेटिन में बताया कि मौसम प्रणाली पश्चिम बंगाल में बांकुड़ा से 50 किलोमीटर दक्षिण, झारखंड में जमशेदपुर से 90 किलोमीटर पूर्व और रांची से 190 किलोमीटर पूर्व-दक्षिण पूर्व में केंद्रित है. आइएमडी ने बताया कि अगले 12 घंटों में इसके धीरे-धीरे गांगेय पश्चिम बंगाल में आगे बढ़ने तथा कमजोर होने की संभावना है. इसके बाद मौसम प्रणाली झारखंड और उत्तर छत्तीसगढ़ की दिशा में बढ़ जायेगी. कोलकाता और आसपास के इलाकों में रविवार सुबह साढ़े छह बजे से सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 65 मिलीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गयी.

मौसम प्रणाली के प्रभाव के कारण दिन में आमतौर पर बादल छाये रहने और हल्की बारिश की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version