बाइपास में ड्रग्स टैबलेट के साथ दबोचा गया लिलुआ का युवक
आरोपी का नाम प्रसेनजीत राय उर्फ अर्घ्य (31) बताया गया है.
कोलकाता. ईएम बाइपास के सर्वे पार्क इलाके में मेट्रो कैश एंड कैरी मॉल के पास से महंगे ड्रग्स के साथ लालबाजार एंटी नारटोकिस सेल की टीम ने एक सप्लायर को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम प्रसेनजीत राय उर्फ अर्घ्य (31) बताया गया है. वह लिलुआ के कोना बागपाड़ा का निवासी बताया गया है. उसके कब्जे से 1.41 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स की तीन गोलियां जब्त की गयी हैं. गुप्त जानकारी के आधार पर पुलिस ने रेड कर उसे गिरफ्तार किया गया. उससे पूछताछ जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है