सभी सरकारी अस्पतालों में हो लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था : कल्याण

सरकारी डॉक्टर अस्पताल में काम नहीं करते है और मरीजों को बड़े-बड़े नर्सिंग होम में रेफर कर देते हैं. लेकिन कोई भी वरिष्ठ डॉक्टर ऐसा नहीं करता.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 1:16 AM
an image

हुगली. उत्तरपाड़ा में आयोजित एक रक्तदान शिविर में पहुंचे श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि वह सरकार से निवेदन करेंगे कि सभी अस्पतालों में लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था की जाये. कौन डॉक्टर क्या काम कर रहा है, मरीजों का क्या इलाज हो रहा है, सब कुछ मरीजों और उनके परिजनों को दिखना चाहिए. सरकारी डॉक्टर अस्पताल में काम नहीं करते है और मरीजों को बड़े-बड़े नर्सिंग होम में रेफर कर देते हैं. लेकिन कोई भी वरिष्ठ डॉक्टर ऐसा नहीं करता. क्योंकि वे जानते हैं कि जनता की सेवा ही सबसे बड़ी प्राथमिकता है. जूनियर डॉक्टरों पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा कि उन्होंने सोचा था कि 14 दिनों तक नाच-गाना और सड़कों पर पेंटिंग बनाकर सरकार बना लेंगे. ऐसा कहीं नहीं होता है. विरोधी दलों पर हमला बोलते हुए तृणमूल सांसद ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल को छोड़ कोई अन्य राजनीतिक दल नहीं बचा है. सीपीएम को आप कहीं देख पाते हैं? चुनाव के वक्त थोड़ा नाटक होता है, कोई गाना गाता है, गिटार बजाता है और खत्म. भाजपा की हालत तो और भी खराब है. 2026 में उसे 30 सीटें भी नहीं मिलेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version