मिड डे मील में मिली छिपकली

देगंगा के परपटना इलाके में एक आंगनबाड़ी केंद्र में मिड डे मील की खिचड़ी में छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2024 1:24 AM

स्वास्थ्य केंद्र में 14 छात्रों को निगरानी में रखकर चल रहा इलाज

बारासात. देगंगा के परपटना इलाके में एक आंगनबाड़ी केंद्र में मिड डे मील की खिचड़ी में छिपकली मिलने से हड़कंप मच गया. मामला सामने आने के बाद घबराये कई अभिभावक अपने बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे. स्वास्थ्य केंद्र ने फिलहाल 14 बच्चों को निगरानी में रखा है.

जानकारी के मुताबिक, एक आंगनबाड़ी केंद्र में मिड डे मील की खिचड़ी में एक अभिभावक ने छिपकली देखी. हालांकि तब तक आंगनबाड़ी केंद्र में भोजन वितरित हो चुका था. कई बच्चों ने खा लिया था. इसके बाद अभिभावक और उनके बच्चे घबरा गये. कई बच्चों को तुरंत देगंगा के बिश्वनाथपुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया. वहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. लेकिन बच्चों के अभिभावक अभी भी चिंतित हैं. घटना को लेकर आंगनबाड़ी केंद्र की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version