केंद्रीय मंत्री की तस्वीर का उपयोग कर ऋण का प्रस्ताव

साइबर ठगी रोकने के लिए केंद्र सरकार लगातार लोगों को सचेत कर रही है. केंद्र के ही मंत्री सुकांत मजूमदार की तस्वीर का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर ठगी का जाल बिछाने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 12:43 AM

मंत्री ने की थाने में शिकायत

संवाददाता, कोलकाता

साइबर ठगी रोकने के लिए केंद्र सरकार लगातार लोगों को सचेत कर रही है. केंद्र के ही मंत्री सुकांत मजूमदार की तस्वीर का इस्तेमाल कर सोशल मीडिया पर ठगी का जाल बिछाने का मामला सामने आया है. इसमें महिलाओं को ऋण देने का प्रस्ताव दिया गया है. इस तरह से इसे पोस्ट किया है, जैसे यह केंद्र सरकार की कोई परियोजना हो. इसकी जानकारी मिलने पर श्री मजूमदार ने तुरंत पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करायी. सोशल मीडिया पर यह तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें कहा गया है ‘ मेरी प्रिय बहनें, बिना कोई ब्याज दिये ही 40 हजार रुपये ऋण पा सकती हैं, प्रति महीने मात्र 559 रुपये पर’. पोस्ट में क्लिक का बटन भी है. वहां लिखा हुआ है कि इस तरह से आवेदन करें. उस पर क्लिक करते ही एक ऐप आता है. इस ऐप को इंस्टॉल कर आवेदन करने पर ऋण मिल सकता है. 100 फीसदी गारंटी की बात भी कही गयी है. रविवार को यह पोस्ट सुकांत मजूमदार की नजर में आया. उन्होंने इसकी जांच करने के लिए दक्षिण दिनाजपुर जिले के पुलिस सुपर को पत्र भेजा. सोमवार को केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने कहा कि उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर ऋण देने का प्रस्ताव एक ऐप पर चल रहा है. बाद में पता चला कि सिर्फ उनकी तस्वीर ही नहीं, कई अन्य मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस सुपर को पत्र भेजा गया है. उम्मीद है कि पुलिस इस पर कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version