Local Train : पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा घूमने वालों के लिये खुशखबरी है. पूर्व रेलवे ने दुर्गा पूजा के दिनों में देर रात तक लोकल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. हावड़ा और सियालदह दोनों डिविजन में देर रात लोकल ट्रेनें चलेंगी. इसके अलावा प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त काउंटर भी खोले जाएंगे ताकि यात्रियों को भीड़ में टिकट खरीदने के लिए लंबी कतार में खड़ा न होना पड़े. इसके अलावा सभी स्टेशनों पर स्वचालित वेंडिंग मशीनें भी सक्रिय रखी जाएंगी.
सहायता के लिए रेलवे कर्मचारी स्टेशनों पर रहेंगे तैनात
स्टेशनों पर दोपहर से रात तक लोगों की सहायता के लिए स्टेशनों पर रेलवे कर्मचारी तैनात रहेंगे. जो यात्रियों को टिकट खरीदने में मदद करेंगे. पूजा के दिनों में स्टेशनों पर सामान ले जाने वाली ट्रॉलियां भी नियंत्रित रहेंगी. रेलवे अधिकारियों को लगा कि ट्रॉली भीड़ में परेशानी पैदा कर सकती है. हावड़ा-बर्दवान मेन और कॉर्ड शाखा पर सप्तमी, अष्टमी और नवमी को देर रात तीन ट्रेनें चलेंगी.
Also read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी बंगाल में बाढ़ प्रभावित इलाकों को लेकर चिंतित, फिर डीवीसी पर साधा निशाना
पूजा के दौरान खुले रहेंगे 30 काउंटर
हावड़ा के सीनियर डीसीएम राहुल रंजन ने कहा, शुरुआत में चर्चा में यह निर्णय लिया गया कि अप ट्रेनें रात 11.45 बजे, 2.45 बजे और 2 बजे हावड़ा से रवाना होंगी. हावड़ा स्टेशन पर अभी 24 काउंटर खुले रहते हैं. पूजा के दौरान छह और यानी कुल 30 काउंटर खुले रहेंगे. स्टेशन पर मेडिकल हेल्प बूथ होगा. सीनियर डीसीएम ने कहा कि सियालदह साउथ, बनगांव और मुख्य शाखाओं पर भी देर रात ट्रेनें चलाई जाएंगी.
Also Read : सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, कोलकाता मेट्रो परियोजना के लिये अगली सुनवाई तक नहीं काटे जायेंगे पेड़
जीआरपी के साथ ही 500 आरपीएफ जवानों को किया जाएगा तैनात
पूजा के दिनों में विभिन्न लंबी दूरी की ट्रेनें और हावड़ा, सियालदह में फूड प्लाजा और रेस्तरां भी सात्विक और पूजा विशेष मेनू पेश कर रहे हैं. रेलवे यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेगा. पूर्वी रेलवे के आईजी परमशिव ने कहा कि हावड़ा, सियालदह सहित प्रमुख स्टेशनों पर जीआरपी के साथ-साथ 500 आरपीएफ जवानों को तैनात किया जाएगा.
Also Read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा,भारत में सेमीकंडक्टर क्रांति का नेतृत्व करने को बंगाल तैयार