Local Train News : अब स्टेशनों पर लोकल ट्रेन रुकेगी महज 30 सेकेंड के लिये, जानें क्या है कारण

Local Train News : पहले ट्रेन 40 से 50 सेकेंड रुका करती थी लेकिन अब समय में परिवर्तन कर दिया गया है. इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ना तय माना जा रहा है.

By Shinki Singh | October 18, 2024 12:31 PM

Local Train News : पश्चिम बंगाल में लोकल ट्रेन यात्रियों की बढ़ सकती है परेशानी. स्टेशनों पर ट्रेन की स्टॉपेज टाइम घटाकर की गई 30 सेकेंड कर दिया गया है. पहले ट्रेन 40 से 50 सेकेंड रुका करती थी लेकिन अब समय में परिवर्तन कर दिया गया है. इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ना तय माना जा रहा है.

लोकल ट्रेन से लाखों की संख्या में हर रोज यात्री आते हैं कोलकाता

लोकल ट्रेनों को कोलकाता का लाईफ लाइन माना जाता है. हर रोज लाखाें की संख्या में यात्री कोलकाता आते है. लेकिन रेलवे ने ऐसा बदलाव क्यों किया है इस पर नजर डालना आवश्यक है. रेलवे की मानें तो 30 सेकेंड की समय सीमा तय करने से ट्रेन काे अपने गंतव्य पर जल्दी पहुंच जाएगी और लोगों को भी सहूलियत होगी. आज से ही इस नियम को शुरु किया जा रहा है.

Also Read : West Bengal News: पश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा, सियालदह के ESI अस्पताल में लगी आग, 1 कैंसर मरीज की मौत

पहले ट्रेन रुकती थी 40 से 50 सेकेंड के लिये

कार्यालय समय के अधिकांश ट्रेनों में भारी भीड़ होती है. कई बार यात्री 40 से 50 सेकेंड में भी ट्रेन नहीं चढ़ पाते है. ऐसे में ट्रेन के समय में बदलाव से लोगों को परेशानी हो सकती है.

Also Read : Mamata Banerjee : जानें ममता बनर्जी ने उमर को जम्मू-कश्मीर के सीएम पद की शपथ लेने पर क्या कहा

Next Article

Exit mobile version