हल्दिया. पूर्व मेदिनीपुर की तीन अदालतों (हल्दिया, तमलुक और कांथी अदालतों) में शनिवार को लोक अदालत लगायी गयी. एक ही दिन में करीब 21 हजार मामले दाखिल हुए, जो काफी समय से लंबित हैं. जिला जज इनमें से अधिकतर मामले निस्तारित किये जाने के प्रति आशान्वित हैं. इस दिन हल्दिया, तमलुक और कांथी की तीन अदालतों में आज कुल 13367 बैंक से संबंधित मामले और बीएसएनएल के 800 मामलों की सुनवाई हुई. जिला न्यायाधीश प्रियव्रत दत्ता, पूर्व मेदिनीपुर जिला के कानूनी सहायता प्राधिकरण के सचिव शुभोजित रक्षित, तमलुक महकमा के पुलिस अधिकारी और अन्य अधिकारियों की बेंच में मामलों को सुना गया. जिला के कानूनी सहायता प्राधिकरण के सचिव शुभोजित रक्षित ने पत्रकारों को बताया कि जिले के विभिन्न न्यायालयों में लंबे समय से लंबित मामलों के जल्द निबटारे के लिए कानूनी सहायता प्राधिकरण द्वारा इस तरह की लोक अदालत की व्यवस्था की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है