लोकसभा चुनाव 2024: पीएम नरेंद्र मोदी ने कोलकाता में किया भव्य रोड शो, फूल बरसा कर लोगों ने किया स्वागत
पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भव्य रोड शो किया. इस दौरान लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया.
देश में लोकसभा चुनाव के लिए अंतिम चरण के लिए मतदान 1 जून को होने वाले हैं. इसके लिए सभी पार्टियां जोर-आजमाइश कर रही हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी बंगाल के दौरे पर हैं. पीएम मोदी ने मंगलवार की शाम को कोलकाता में भव्य रोड शो किया. इस दौरान लोगों ने फूल बरसा कर उनका स्वागत किया.
लोगों ने बरसाए फूल
लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत गर्मजोशी से किया. इस दौरान लोगों ने पीएम पर फूल बरसाए. पीएम ने भी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार मौजूद रहे.
पीएम ने टीएमसी पर साधा निशाना
पीएम ने रोड शो से पहले पश्चिम बंगाल के जादवपुर में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने टीएमसी पर जम कर हमला बोला. उन्होंने कहा कि टीएमसी सिर्फ अपने वोट बैंक के लिए काम करती है. वो बंगाल के युवाओं के लिए कुछ नहीं करती. टीएमसी बंगाल की जनता को गरीब और पिछड़ा बनाए रखना चाहती है जिससे कि उसकी दुकान चल सके.
टीएमसी की पॉलिटिक्स वोट बैंक के लिए : पीएम मोदी
पीएम ने टीएमसी पर वोटबैंक की पॉलिटिक्स करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि तृणमूल और सुशासन का दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. पीएम ने टीएमसी पर तंज कसते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में सुशासन दूरबीन से खोजने पर भी नहीं मिलता. सुशासन, माइक्रो स्कोप से तलाशने पर भी नहीं मिलता.
पीएम ने 5 साल का बताया रोड मैप
पीएम ने कहा कि सरकार बनने पर आने वाले 5 साल में भारत को ग्लोबल एजुकेशन, रिसर्च और स्किल डेवलपमेंट का हब बनाएंगे. अब हम भारत को स्पेस में, डिफेंस में, सेमीकंडक्टर, ड्रोन और मैपिंग, ऐसे अनेक सेक्टर में आगे बढ़ा रहे हैं. इसका सीधा लाभ हमारे नौजवानों को होगा.
Also Read : Narendra Modi : नरेन्द्र मोदी ने कहा, बंगाल की दुर्दशा के लिए कांग्रेस-वाम-तृणमूल जिम्मेदार