आलू पर लगी रोक से बंगाल-ओडिशा सीमा पर वाहनों की लगी लंबी लाइन

बंगाल- ओडिशा सीमा पर नाका चेकिंग अभियान के कारण वाहनों की लंबी लाइन देखी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 12:56 AM
an image

खड़गपुर . मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बंगाल से दूसरे राज्यों में आलू नहीं भेजने के निर्देश के बाद पुलिस की नाका चेकिंग अभियान में काफी तेजी आयी है. बंगाल- ओडिशा सीमा पर नाका चेकिंग अभियान के कारण वाहनों की लंबी लाइन देखी गयी. पुलिस अधिकारियों ने जिले में छह जगहों पर नाका चेकिंग प्वाइंट बनाया गया है और आलू लदे प्रत्येक वाहन की तलाशी ली जा रही. उन्हें दूसरे राज्यों में जाने की अनुमति नही देकर वापस लौटा दिया जा रहा है. वहीं, सभी कोल्ड स्टोर को भी सूचित कर दिया गया कि वे अन्य राज्य के लिए ट्रक में आलू को न लादें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version