Lottery Fraud Case : लॉटरी धोखाधड़ी मामले में ईडी को मिला नोटों का पहाड़, मशीनों से गिनती जारी

Lottery Fraud Case : ईडी के अधिकारियों ने गुरुवार को भी कोलकाता के लेक मार्केट और उत्तरी 24 परगना के माइकल नगर में भी तलाशी अभियान चलाया. आरोप है कि लॉटरी के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी की गई है.

By Shinki Singh | November 15, 2024 1:28 PM
an image

Lottery Fraud Case : पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लॉटरी धोखाधड़ी मामले में शुक्रवार को भी तलाशी अभियान जारी रखा. ईडी सूत्रों के मुताबिक, लेक मार्केट में प्रिंस गुलाम मोहम्मद शाह रोड पर एक बहुमंजिला आवास में एक व्यक्ति के फ्लैट से कई करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार अब तक 3 करोड़ गिने गए है. पैसे गिनने की मशीन भी लाई गई है और नोटों की गिनती जारी है.

लॉटरी के जरिए करोड़ों रुपये की हुई धोखाधड़ी

कोलकाता के लेक मार्केट और उत्तरी 24 परगना के माइकल नगर में तलाशी अभियान चलाया गया था. आरोप था कि लॉटरी के जरिए करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की गई है. उसी धोखाधड़ी के मामले की जांच के लिए दिल्ली से ईडी की विशेष टीम आई थी. वे एयरपोर्ट से सटे लेक मार्केट और माइकल नगर में सर्च ऑपरेशन पर निकले थे. ईडी सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को आवास की तलाशी के दौरान कई करोड़ रुपये नकद बरामद हुए.

Also Read : Kolkata News : रैश ड्राइविंग में गयी जान तो हत्या का मामला होगा दर्ज

Exit mobile version