मदारीहाट : मनोज टिग्गा ने हार को लेकर भेजी रिपोर्ट
भाजपा का गढ़ रहे मदारीहाट में पार्टी उम्मीदवार की हार को लेकर अलीपुरदुआर से भाजपा सांसद मनोज टिग्गा ने प्रदेश के शीर्ष नेताओं को 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट भेज दी.
कोलकाता. भाजपा का गढ़ रहे मदारीहाट में पार्टी उम्मीदवार की हार को लेकर अलीपुरदुआर से भाजपा सांसद मनोज टिग्गा ने प्रदेश के शीर्ष नेताओं को 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट भेज दी. शनिवार को मतगणना में इस सीट से भाजपा को हाथ धोना पड़ा था. 2016 व 2021 में इस सीट से मनोज टिग्गा ने जीत दर्ज की थी. टिग्गा जिले के भाजपा अध्यक्ष भी हैं. इस सीट पर हार होने पर भाजपा का मंथन शुरू हो गया है. पिछले लोकसभा चुनाव में इस सीट पर भाजपा को 11 हजार से अधिक वोट से बढ़त मिली थी. इस बार के उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार को यहां से 28,168 वोटों से हार मिली. मनोज टिग्गा ने बताया कि यहां हुई हार को लेकर उन्होंने पार्टी को अपनी रिपोर्ट भेज दी है. कूचबिहार के भाजपा विधायक निखिल रंजन दे यहां चुनाव के दायित्व में थे. उन्होंने भी हार के कारणों को लेकर एक रिपोर्ट भेजी है. उन्होंने कहा कि वह रिपोर्ट को लेकर कोई सार्वजनिक बयान नहीं देंगे. प्रदेश भाजपा सूत्रों के मुताबिक रिपोर्ट में यह जानकारी मिली है कि तृणमूल ने सत्ता में रहने के कारण अपनी शक्ति का इस्तेमाल कर भाजपा के वोटरों को मतदान करने से रोका है. साथ ही पुलिस व प्रशासन और वोट लूट व रिगिंग का उल्लेख किया गया है. इस वजह से ही भाजपा उम्मीदवार राहुल लोहार को यहां हार का सामना करना पड़ा. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि 2026 में यह सीट भाजपा फिर से जीतेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है