बशीरहाट में सरकारी शौचालय को ही दखल कर बना लिया घर
बशीरहाट के टाकी रोड पर ही एक सरकारी शौचालय को दखल कर अपना रहने का ठिकाना बना लिया है
प्रतिनिधि, बशीरहाट
बशीरहाट के टाकी रोड पर ही एक सरकारी शौचालय को दखल कर अपना रहने का ठिकाना बना लिया है. इसे लेकर स्थानीय बाजार कमेटी की ओर से बशीरहाट थाने में शिकायत की गयी है. जानकारी के मुताबिक, सात साल से सबीर सरदार ने दखल कर सरकारी शौचालय की जमीन पर ही अपना घर बना लिया है. उसी में वह परिवार के साथ रह रहा है. काफी प्रयास के बाद भी उसे हटाया नहीं जा सका है. बताया जाता है कि बशीरहाट एक नंबर ब्लॉक के गोटरा ग्राम पंचायत के दंडीहाट बाजार टाकी रोड के किनारे ही है. हाटखोला बाजार की ओर से लाखों रुपये खर्च कर यहां शौचालय बनाया गया था. लॉकडाउन में इस शौचालय की मेंटनेंस व देखरेख के अभाव में स्थानीय सबीर सरदार ने मौका देख कर उसे दखल कर वहां उसी शौचालय को घर बनाकर रहना शुरू कर दिया. शौचालय के अंदर ही खाट लगाकर रह रहा है. इसे लेकर बाजार कमेटी ने थाने में शिकायत कर हटाने की मांग की है.
इधर, सबीर सरदार का दावा है कि वह वहां फुटपाथ पर वर्षों से रहता था, उसे हटाकर वहां शौचालय बनाया गया, लेकिन कहा गया था कि उसे रहने के लिए ऊपर घर कर दिया जायेगा लेकिन नहीं दिया गया. अब वह कहां जायेगा, इसलिए उस जगह को ही घर बना लिया है. इधर, बाजार कमेटी ने पुलिस को बताया कि बाजार कमेटी के सदस्य कौसर मंडल ने कहा कि दंडीहाट बाजार में जगह नहीं हो रहा था, इसलिए पीडब्ल्यूडी के जगह शौचालय बनाया गया है. लेकिन उसे व्यक्ति ने सात सालों से दखल कर रह रहा है.
बाजार कमेटी ने शिकायत कर हटाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है