महाकुंभ: सिलीगुड़ी के रहने वाले दिनेश पंडित हुए हैं घायल
महाकुंभ में मंगलवार देर रात हुए हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार ने उत्तर प्रदेश से जानकारी मांगी है.
भगदड़ की घटना को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार ने यूपी से मांगी जानकारी
संवाददाता, कोलकातामहाकुंभ में मंगलवार देर रात हुए हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार ने उत्तर प्रदेश से जानकारी मांगी है. राज्य सरकार ने दिल्ली स्थित रेजिडेंट कमिश्नर के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार से संपर्क किया है और बंगाल के पुण्यार्थियों के बारे में रिपोर्ट मांगी है. हालांकि, उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अब तक राज्य सरकार को कोई जानकारी नहीं दी गयी है. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल सरकार के अधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल प्रयागराज जा सकता है.उधर, पुण्य स्नान के लिए प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे सिलीगुड़ी के विधाननगर निवासी दिनेश पंडित भी भगदड़ में घायल हो गये हैं. वह अभी भी अपने दो दोस्तों से संपर्क नहीं कर पाये हैं.
दिनेश पंडित ने बताया कि उनके साथ कुल पांच लोग महाकुंभ में गये थे. लेकिन मंगलवार देर रात अचानक हुई भगदड़ में वह भी घायल हो गये. उन्होंने बताया कि उनके चार दोस्तों में से दो के साथ संपर्क हो पाया है. जबकि, दो अन्य के साथ अब तक संपर्क नहीं हो सका है. उन्हाेंने बताया कि स्नान के बाद जब वह पानी से निकल रहे थे, तभी भगदड़ में वह नीचे गिर गये. वहां मौजूद लोगों ने उन्हें बचाया और पानी पिलाया. दिनेश की मां हीरामती ने बताया कि उनका बेटा स्नान के बाद हुई धक्का-मुक्की में गिर गया था. उसका दम घुट रहा था. वहां मौजूद लोगों ने उसे बचाया. उन्होंने कहा कि सभी लोग स्वस्थ होकर लौटेंगे. गौरतलब है कि महाकुंभ में हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 60 पुण्यार्थी घायल हुए हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है