प्रतिनिधि, हुगली आरजी कर कांड के खिलाफ राज्य के विभिन्न जिलों के नौ क्लबों ने पहले ही सरकारी अनुदान के तौर पर दिये जाने वाले 85 हजार रुपये लेने से इंकार कर दिया है. इस क्रम में एक और क्लब का नाम जुड़ गया है. श्रीरामपुर थाना अंतर्गत बैद्यबाटी के सदगोपपाड़ा स्थित महिला मिलन चक्र ने भी सरकारी अनुदान को नहीं लेने को घोषणा कर दी. क्लब की ओर इसकी जानकारी एसडीओ और थाने को लिखित तौर पर दे दी गयी है. क्लब की महिला सदस्यों ने कहा है कि उन्हें अनुदान नहीं, इंसाफ चाहिए. अगर दोषियों को कड़ी सजा मिलती है, तो अगले वर्ष वे लोग जरूर अनुदान लेंगे. क्लब की अध्यक्ष तापती मुखोपाध्याय ने कहा कि लड़कियों की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है. अस्पताल में एक डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गयी. यह एक जघन्य घटना है. यही कारण है कि हमने इस वर्ष सरकारी अनुदान नहीं लेने का फैसला लिया है. मालूम रहे कि अब तक हुगली के चार क्लबों ने यह अनुदान लेने से मना कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है