महिला तृणमूल का 26 से शुरू होगा दीक्षा कार्यक्रम
27 जनवरी से 27 फरवरी तक संपर्क अभियान चलेगा.
कोलकाता. महिला वोटरों को पार्टी से जोड़ने के लिए महिला तृणमूल कांग्रेस 26 दिसंबर से 25 जनवरी तक दीक्षा कार्यक्रम का आयोजन करेगी. ब्लॉक से शहर तक 500 कर्मी सभा करने का लक्ष्य रखा गया है. 27 जनवरी से 27 फरवरी तक संपर्क अभियान चलेगा. चार जनवरी को राज्यभर में जुलूस निकाला जायेगा. इस जुलूस के दौरान तृणमूल के स्थापना काल से लेकर ममता बनर्जी के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में हुए कार्यों को जनता के बीच लाया जायेगा. लोगों को यह बताया जायेगा कि सहजता से तृणमूल इस मुकाम पर नहीं पहुंची है. आंदोलन का रास्ता बहुत ही कठिन था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है