युवक की हत्या के मामले में पकड़ा गया मुख्य आरोपी

बारासात पुलिस ने जम्मू-कश्मीर से दबोचा, ट्रांजिट रिमांड पर लाया जा रहा कोलकाता

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 12:41 AM

बारासात पुलिस ने जम्मू-कश्मीर से दबोचा, ट्रांजिट रिमांड पर लाया जा रहा कोलकाता बारासात. दत्तपुकुर थाना अंतर्गत छोटो जागुलिया के मालियापुर ग्राम में एक युवक का सिर विहीन शव बरामद हुआ था. इस मामले में बारासात पुलिस जिला ने जम्मू-कश्मीर से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मृतक की पहचान हजरत लश्कर के रूप में हुई थी. अब तक उसका सिर नहीं मिला है. पुलिस ने इस मामले में हजरत के मौसी के लड़के ओबेदुल्ला मोल्ला और उसकी पत्नी निशा उर्फ पूजा दास (जो हजरत की पूर्व पत्नी है) और उसकी सहेली सुफिया खातून को गिरफ्तार कर चुकी है. बुधवार को सुफिया के पति जलील को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जम्मू कश्मीर स्थित कोर्ट में पेश किया गया. वहां से ट्रांजिट रिमांड पर उसे कोलकाता लाया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि विभिन्न स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये. इसी दौरान तीन फरवरी को बामनगाछी से सियालदह जानेवाली ट्रेन पर जलील चढ़ता हुआ दिखा. फिर कुछ और स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि वह कोलकाता स्टेशन से पर जम्मू जानेवाले ट्रेन में चढ़ा था. फिर उसका पता लगा, उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि जलील से में मृतक का सिर मिलने की संभावना है. साथ ही इस मामले में कुछ और तथ्य सामने आ सकते हैं. प्राथमिक जांच में पुलिस को त्रिकोणीय प्रेम और अपराध जगत से नाता तोड़ अपने कई साथियों को गिरफ्तारी करवाने के कारण वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version