चॉपर से हमले का मुख्य आरोपी उत्तम सोनकर समेत तीन गिरफ्तार

चॉपर से जानलेवा हमला करने की घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हमले के मुख्य आरोपी उत्तम सोनकर (48) व उसके दो अन्य साथी संजय चक्रवर्ती (50) एवं अविनाश सोनकर (35) को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 26, 2024 2:08 AM

कोलकाता. उत्तर कोलकाता के जोड़ाबागान थानाक्षेत्र स्थित नूतन बाजार में सरेआम कार्तिक सोनकर उर्फ खरगोश (34) नामक व्यक्ति पर चॉपर से जानलेवा हमला करने की घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने हमले के मुख्य आरोपी उत्तम सोनकर (48) व उसके दो अन्य साथी संजय चक्रवर्ती (50) एवं अविनाश सोनकर (35) को गिरफ्तार कर लिया है. घटना नूतन बाजार के मुर्गीपट्टी इलाके में रविवार शाम करीब 7.30 बजे को हुई थी. हमले में बुरी तरह से घायल कार्तिक सोनकर उर्फ खरगोश का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस के मुताबिक, इस घटना के बाद अस्पताल में लिये गये बयान में कार्तिक ने बड़तला थाने की पुलिस के सामने हमले से जुड़े तीन लोगों का नाम लिया, जिसमें उत्तम प्रमुख हमलावर था, जबकि अन्य दो आरोपी उसके साथ खड़े थे. घायल कार्तिक की शिकायत के बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों को खंगाला, जिसके बाद उत्तम सोनकर और उसके दो साथियों को पास के इलाके से गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि नूतन बाजार इलाके में मुर्गी पट्टी के पास रविवार रात को कार्तिक सोनकर अपनी बाइक लेकर इलाके में खड़ा था. इसी समय अपने साथियों के साथ अचानक वहां उत्तम आ धमका. उसके हाथों में चाॅपर था. वह बिना कुछ कहे, कार्तिक पर ताबड़तोड़ हमले करने लगा. इस हमले में कार्तिक लहूलुहान होकर वहीं गिर गया. इधर, हमला होते देख जबतक आसपास के लोग वहां मदद के लिए पहुंचते, तब तक उत्तम अपने साथियों के साथ वहां से भाग निकला था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version