15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भद्रेश्वर श्यामनगर नॉर्थ जूट मिल में भीषण आग, लाखों का नुकसान

भद्रेश्वर स्थित श्यामनगर नॉर्थ जूट मिल में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गयी, जिससे कारखाने को भारी नुकसान हुआ है.

प्रतिनिधि, हुगली.

भद्रेश्वर स्थित श्यामनगर नॉर्थ जूट मिल में मंगलवार की सुबह भीषण आग लग गयी, जिससे कारखाने को भारी नुकसान हुआ है. आग मिल के तीन और चार नंबर पाट गोदामों में सुबह करीब साढ़े आठ बजे के बीच लगी और तेजी से फैल गयी.

आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि गर्मी के कारण गोदाम की छत तक गिर गयी. घटना की खबर पाकर मिलकर मालिक अभिषेक और सुमन पोद्दार तथा मिल के उच्चस्तरीय प्रबंधकीय अधिकारियों ने घटना की मुआयना किया है.

घटनास्थल पर दमकल की आठ गाड़ियां पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने के प्रयास जारी है, हालांकि आग पूरी तरह से बुझने में देर रात लग सकता है. आग बुझाने के बाद जले हुए पाट के कचरे को निकालने का काम भी चल रहा है. इस दौरान एक श्रमिक को मामूली चोट और तबीयत बिगड़ गयी, जिसे ईएसआइ अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिल के चीफ पर्सनल मैनेजर आरपी साव के अनुसार, इस आग से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है, लेकिन क्षति का सटीक आकलन अभी नहीं किया जा सका है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. मौके पर पुलिस भी मौजूद है और हालात पर नजर बनाए हुए है. हावड़ा -हुगली के डिविजनल फायर अफसर रंजन घोष ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे आग लगी. आग बुझाने में आठ इंजन काम कर रही है. आग फिलहाल नियंत्रण में है. लेकिन एक जगह में जल रही है, आग बुझाने में लगभग 12 घंटे लग गये, तब जाकर आग नियंत्रण में आयी है. देर रात तक आग पूरी तरह से बुझ जायेगी, ऐसा अनुमान किया जा रहा है. एक तरफ आग बुझायी जा रही है और दूसरे तरफ जेसीबी मशीन लगाकर उसे निकालने का काम भी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें