Loading election data...

दीपावली से पहले भयावह अग्निकांड से तिहट्टी बाजार के व्यवसायी मायूस, भारी नुकसान

मध्य कोलकाता के बऊबाजार थाना क्षेत्र के तिहट्टी बाजार के निकट इजरा स्ट्रीट में बुधवार की शाम को आग लगने से अफरातफरी की स्थिति व्याप्त हो गयी. आग से व्यवसायियों को काफी नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि इजरा स्ट्रीट में जहां आग लगी है, उसके आसपास बड़ी संख्या में टुन्नी लाइट की दुकानें हैं. दीपावली के कारण प्रत्येक दुकान में बड़े परिमाण में माल स्टॉक किये गये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 11:12 PM

कोलकाता.

मध्य कोलकाता के बऊबाजार थाना क्षेत्र के तिहट्टी बाजार के निकट इजरा स्ट्रीट में बुधवार की शाम को आग लगने से अफरातफरी की स्थिति व्याप्त हो गयी. आग से व्यवसायियों को काफी नुकसान पहुंचा है. बताया जा रहा है कि इजरा स्ट्रीट में जहां आग लगी है, उसके आसपास बड़ी संख्या में टुन्नी लाइट की दुकानें हैं. दीपावली के कारण प्रत्येक दुकान में बड़े परिमाण में माल स्टॉक किये गये थे. इस अग्निकांड में आसपास की लगभग 12 दुकानें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने की बात कही गयी है, जबकि कुछ दुकानों को हल्का नुकसान पहुंचा है. इधर, दमकलकर्मियों का कहना है कि जहां आग लगी थी, वहां तक पहुंचने का रास्ता काफी संकरा होने के कारण उन्हें थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन समय पर अग्निकांड के स्रोत का पता लगाने के बाद उसे चारों तरफ से घेरकर पानी फेंकने के कारण आग आसपास बडे़ आकार में नहीं फैली. जहां सबसे पहले आग लगी थी, वहां खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पा लिया गया था. इधर, अग्निकांड की वजह से कुछ देर तक रवींद्र सरणी में ट्रैफिक सेवा प्रभावित रही. देर शाम तक दमकल मंत्री सुजीत बोस भी मौके पर पहुंच चुके थे. वह अग्निशमन व्यवस्था की खुद निगरानी कर रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version