प्लास्टिक कारखाने में लगी भीषण आग
सूचना पाकर दमकलकर्मी की दो गाड़ियां के साथ मौके पर पहुंचे और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/Kolkata-1024x640.jpg)
खड़दह. रहड़ा थाना अंतर्गत डांगा डिंगला दो नंबर पानी टंकी इलाके में शुक्रवार रात एक प्लास्टिक कारखाने में भीषण आग लग गयी. सूचना पाकर दमकलकर्मी की दो गाड़ियां के साथ मौके पर पहुंचे और दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि कारखाने को काफी नुकसान हुआ है. जानकारी के मुताबिक, देर रात अचानक आग की लपटें देख दमकल को सूचना दी गयी. कारखाने में प्लास्टिक जैसे ज्वलनशील पदार्थ होने के कारण आग तेजी से फैलती गयी. दमकल कर्मियों का प्राथमिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है. मामले की जांच की जा रही है. वहीं, मौके पर पहुंचे पातुलिया ग्राम पंचायत के उपप्रधान किशोर वैश्य ने घटना का जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है