शॉपिंग मॉल में लगी भीषण आग
बैरकपुर स्टेशन से कुछ ही दूर स्थित घोषपाड़ा रोड पर लालकुठी के पास एक शॉपिंग मॉल में मंगलवार को भीषण आग लग गयी.
रेस्तरां और कपड़े की दुकान क्षतिग्रस्त
मल्टीप्लेक्स से भाग निकलने लोग
मौके पर पहुंची दमकल की छह गाड़ियां
घंटों मशक्कत से आग पर काबू पाया
संवाददाता, बैरकपुर.
बैरकपुर स्टेशन से कुछ ही दूर स्थित घोषपाड़ा रोड पर लालकुठी के पास एक शॉपिंग मॉल में मंगलवार को भीषण आग लग गयी. मौके पर पहुंचे छह दमकल की मदद से घंटों प्रयास के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. घटना में कोई हताहत नहीं है. हालांकि काफी नुकसान बताया जा रहा है. शॉपिंग मॉल के नीचे ही बहुत सारी दुकानें, रेस्तरां और पास में ही मल्टीप्लेक्स होने के कारण अफरा-तफरी मच गयी थी. आग की चपेट में आने से रेस्तरां और कपड़े की दुकान क्षतिग्रस्त होने के साथ ही मल्टीप्लेक्स का भी नुकसान हुआ है. आग की घटना के दौरान फिल्म देख रहे लोग दौड़कर बाहर निकले.
जानकारी के मुताबिक, लालकुठी के पास ही अतिंद्र सिनेमा हॉल है. उसके पास ही सटे एक बिरियानी की दुकान और शॉपिंग मॉल है. बताया जा रहा है कि सबसे पहले आग की लपटें बिरियानी की दुकान से निकलते देखा गया. फिर थोड़ी ही देर में आग शॉपिंग मॉल में कपड़े की दुकान तक फैल गयी.
स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग तेजी से फैलती गयी. आग की लपटें मल्टीप्लेक्स की ओर भी बढ़ी. लोग दौड़कर मल्टीप्लेक्स से निकले. बाहर सड़क पर जाम की समस्या हो गयी. रेस्तरां के साथ-साथ सिनेमा हॉल की दूसरी मंजिल पर स्थित एक अन्य बिरयानी की दुकान भी जल गयी. जानकारी मिलते ही बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के वरिष्ठ आला अधिकारियों के साथ-साथ दमकल की एक-एक कर छह गाड़ियां पहुंचीं. दमकल कर्मियों ने करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया.
खबर पाकर मौके पर बैरकपुर के विधायक राज चक्रवर्ती, बैरकपुर नगरपालिका के चेयरमैन उत्तम दास समेत कई अधिकारी पहुंचे थे. बैरकपुर के विधायक राज चक्रवर्ती ने कहा कि पुलिस और दमकल कर्मियों की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया. इधर, दमकल अधिकारियों का कहना है कि आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है. आग में रेस्तरां, कपड़े की दुकान क्षतिग्रस्त हुए है. साथ ही सिनेमा हॉल को भी नुकसान हुआ है. प्राथमिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉट सर्किट से लगी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है