सोशल मीडिया में विवादित कमेंट करने से बचें पुलिसकर्मी : सीपी

कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 11:10 PM

फेस्टिव सीजन में शराब के नशे में पाये गये तो होगी सख्त कार्रवाई क्राइम मीटिंग में सीपी का निर्देश, शहर में आपराधिक वारदात, चोरी, छिनतई के मामलों में कमी लाने के लिए सतर्क रहें सभी थानों के अधिकारी कोलकाता. सोशल मीडिया पर कोई भी कमेंट या पोस्ट करने से पहले पुलिसकर्मियों को सावधान रहने की जरूरत है. अगर कोई पुलिसकर्मी विवादित कमेंट या पोस्ट करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने फेस्टिव सीजन में पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने के साथ उक्त बातें कहीं. उन्होंने पुलिस कर्मियों को सोशल मीडिया का इस्तेमाल के दौरान सतर्क रहने को कहा है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि हाल ही में लालबाजार के अधिकारियों के पास पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के अलग-अलग समय पर शराब पीने की कई शिकायतें मिली हैं. सीपी ने कहा- ड्यूटी के दौरान या फिर ड्यूटी के बाद किसी भी पुलिसकर्मी को नशे की हालत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. शनिवार को कोलकाता पुलिस कमिश्नर ने शहर के सभी थानों के ओसी एवं वरिष्ठ अधिकारियों को लेकर आयोजित क्राइम मीटिंग में फेस्टिव सीजन में अपराध के मामलों में कमी आये, इसके लिए अपने इलाकों में और सख्त निगरानी रखने को कहा है. लालबाजार के सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में सीपी ने अधिकारियों से कहा कि पिछले एक महीने से कोलकाता में अपराध नियंत्रण में है, हालांकि बाइक चोरी की घटनाओं पर पुलिस कमिश्नर ने नाराजगी जतायी. उन्होंने अधिकारियों से ऐसे उपाय करने को कहा कि विभिन्न इलाकों में चोरी, छिनतई एवं अन्य आपराधिक मामलों में कमी आये. सीपी ने यह भी कहा कि शहर में आग की बड़ी घटना होने पर सबसे पहले संबंधित थाने के ओसी और अन्य अधिकारियों को पहुंचना होगा. यह सुनिश्चित करने के लिए कि आग के आसपास कानून व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े. ओसी को मौके पर पर्याप्त बल तैनात करना होगा. लाठी, बॉडी कैमरा अवश्य होना चाहिए. इस बात का ध्यान रखा जाये कि दमकल की गाड़ियां मौके पर यथाशीघ्र पहुंचें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version