21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा : पार्षद की हत्या एसपी पर भड़कीं सीएम

मालदा के झालझलिया मोड़ इलाके में गुरुवार सुबह कुछ अज्ञात हमलावरों ने तृणमूल कांग्रेस के पार्षद दुलाल सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी.

कहा – पुलिस अधीक्षक की लापरवाही के कारण हुई वारदात

संवाददाता, कोलकाता

मालदा के झालझलिया मोड़ इलाके में गुरुवार सुबह कुछ अज्ञात हमलावरों ने तृणमूल कांग्रेस के पार्षद दुलाल सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी. उन पर उनके घर से 500 मीटर की दूरी पर बाइक सवार हमलावरों ने काफी नजदीक से चार गोलियां दाग दीं. उन्हें तीन गोलियां जा लगीं. गोलियां दुलाल सरकार के सिर व कंधे में लगीं. इसके बाद गंभीर रूप से घायल सरकार को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत करार दिया.

घटना के संबंध में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दुलाल सरकार को गोली लगने के बाद उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, पर उन्होंने दम तोड़ दिया. इस मामले में जांच शुरू की गयी है.

दो आरोपी पकड़े गये: गुरुवार शाम को पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया है कि इन दो आरोपियों में से एक बिहार व दूसरा मालदा के ही इंग्लिशबाजार का रहने वाला है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों की गिरफ्तारी हुई है.

हमले का कारण स्पष्ट नहीं : दुलाल सरकार की हत्या क्यों हुई, इस बारे में पुलिस को अभी तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है. दुलाल सरकार, जिन्हें लोग बबला दा के नाम से भी जानते थे, तृणमूल कांग्रेस के एक लोकप्रिय पार्षद थे. अब पुलिस मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों की धर-पकड़ में जुटी है.

ममता बनर्जी हुईं नाराज : मालदा में पार्टी के पार्षद को लेकर तृणमूल सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी काफी खफा थीं. उन्होंने जिले के पुलिस अधीक्षक के प्रति घोर नाराजगी व्यक्त की. गुरुवार को राज्य सचिवालय में प्रशासनिक बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि एसपी की लापरवाही के कारण यह घटना हुई है.

बाकी पेज 11 पर

मालदा: पार्षद की हत्या….

कथित तौर पर कुछ दिन पहले ही दुलाल सरकार की सुरक्षा वापस ले ली गयी थी. मुख्यमंत्री के मुताबिक, उनके साथ ऐसा क्यों किया गया, उन्हें समझ नहीं आ रहा. दुलाल सरकार को पहले भी जान से मारने की कोशिश हुई थी.

सीएम ने कहा – घटना से स्तब्ध और दुखी हूं : ममता बनर्जी ने पार्टी के पार्षद दुलाल सरकार की हत्या पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा : मेरे करीबी सहयोगी और लोकप्रिय नेता बाबला सरकार की हत्या कर दी गयी. तृणमूल की शुरुआत से उन्होंने (और उनकी पत्नी चैताली सरकार ने) पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की और बाबला पार्षद भी चुने गये थे. सुश्री बनर्जी ने कहा कि इस घटना से वह स्तब्ध और दुखी हैं. उन्होंने कहा : मैं समझ नहीं पा रही कि शोक संतप्त परिवार के प्रति कैसे अपनी संवेदनाएं जताऊं. ईश्वर चैताली सरकार को जीवन की जंग लड़ने और जीने की ताकत दें.

होगी कड़ी कार्रवाई: फिरहाद

उधर, मुख्यमंत्री के निर्देश पर घटनास्थल का दौरा करने पहुंचे शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि अपराधियों को कानून के तहत उचित सजा दिलायी जायेगी. उन्होंने कहा कि वह परिवार के सदस्यों से मिलने आये हैं. परिवार जिस प्रकार से कहेगा, उसी तरह से मृत पार्षद के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किया जायेगा. हम किसी जमीनी नेता की इस तरह हत्या बर्दाश्त नहीं करेंगे. शार्प शूटर या जो कोई भी हो, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें