16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मादक पदार्थ व अवैध हथियार के साथ मालदा का निवासी हुआ गिरफ्तार

स्थानीय तस्करों के साथ मिल कर तस्करी की डील कर रहा है.

फारबिसगंज (अररिया). फारबिसगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शहर के स्टेशन चौक के समीप स्थित एक गेस्ट हाउस में छापामारी कर स्मैक व अवैध हथियार की तस्करी करने वाले अंतर प्रांतीय सरगना को रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किया है. तस्कर से आदर्श थाना फारबिसगंज में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने गहन पूछताछ की. पूछताछ के बाद एसडीपीओ ने प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मादक पदार्थ स्मैक व अवैध हथियार तस्करी करने वाले अंतर प्रांतीय तस्कर गिरोह का मुख्य सरगना शहर के किसी होटल में ठहरा हुआ है. स्थानीय तस्करों के साथ मिल कर तस्करी की डील कर रहा है. इसी गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया. शहर के होटलों व लॉज में छापेमारी शुरू की. इसी क्रम में शहर के स्टेशन चौक के समीप स्थित सिटी गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 305 में जब छापेमारी की गयी, तो पता चला कि एक व्यक्ति उक्त कमरा में संदिग्ध अवस्था में ठहरा हुआ है. जिसकी तलाशी ली गयी तो एक अवैध रिवाल्वर व एक मोबाइल बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि बरामद रिवाल्वर पर मेड इन जापान लिखा हुआ है व बरामद मोबाइल में मादक पदार्थ स्मैक व विभिन्न तरह के अवैध हथियार की डीलिंग के फोटोग्राफ भी मिले हैं. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर का नाम मोहम्मद रियाजुल शेख पिता अब्दुल सत्तार शेख, कलिकापुर ठाकुरपाड़ा कलिया चक मालदा पश्चिम बंगाल का निवासी है. वह अररिया व पूर्णिया जिला के सभी बड़े स्मैक तस्कर के संपर्क में था व स्मैक व हथियार की डिलिवरी लाकर करवाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें