Mamata Banerjee : ममता बनर्जी का डाना चक्रवात पर आया बड़ा बयान, जानें सीएम ने क्या कहा

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने बताया, हमारी नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार चक्रवात के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई.

By Shinki Singh | October 25, 2024 3:29 PM
an image

Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया, हमारी नवीनतम रिपोर्ट के अनुसार चक्रवात के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चक्रवात ‘डाना’ की गतिविधि पर नजर रखने के लिए रात भर नबन्ना में रहीं. सीएम का कहना है कि बंगाल की जनता की सुरक्षित रखना हमारा कर्त्वय है.

निचले इलाकों से 2 लाख 16 हजार लोगों को सुरक्षित

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चक्रवात ‘दाना’ पर कहा, हम सभी डीएम,एसपी, वीडिओ, एसडीओ व आपदा प्रबंधन विभाग का धन्यवाद करते हैं. हम लगातार डीएम से संपर्क में हैं और वे हमें स्थिति से अवगत करा रहे हैं. हमने निचले इलाकों से 2 लाख 16 हजार लोगों को निकाला है.राहत शिविर में सबके खाने-पीने आदि की व्यवस्था की गई है.

डेंगू और मलेरिया न फैले इसका रखा जायें ध्यान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, हर जगह राहत शिविर तैयार किए गए हैं. उत्तर बंगाल के कुछ इलाकों में अभी बारिश होगी ऐसे में डेंगू और मलेरिया न फैले इसका ध्यान दिया जा रहा है, टेलीमेडिसिन को काम पर लगाएं.

Exit mobile version